Advertisement

Beauty Hacks: काजू से निखारें चेहरे की रंगत, सालों तक दिखें जवां

beauty hacks
Share
Advertisement

काजू को प्रोटीन का खजाना कहा जाता है और ये शरीर में एनर्जी का लेवल बनाए रखता है। इसे खाने से एनीमिया की समस्या नहीं होती, याददाश्त बढ़ती है । काजू खाने से बाल, हड्डियां और सबसे मुख्य बात कि त्वचा पर भी काफी निखार आता है। चेहरे की रंगत सुधारने के लिए आप काजू का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं और लगाएं काजू का फेस पैक।

Advertisement

काजू- एलोवेरा मास्क

– एक बोल में काजू पेस्ट और फ्रेश एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिला लें।

– चेहरे को अच्छी तरह धोने के बाद इसे लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में दो बार यह पेस्ट लगाने से कुछ ही दिनों में त्वचा खिली-खिली नजर आने लगेगी।

दूध-काजू फेस पैक

– काजू को दूध में भिगोने के 15 मिनट बाद पीसकर पेस्ट बना लें।

– मिश्रण को एक बोल में निकालें और उसमें बेसन और पानी मिलाकर घोल बनाएं।

– इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में एक बार यह पेस्ट लगाएं।

एवॉकाडो- मिल्क फेस पैक

– एक बोल में तीनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।

– इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में दो बार यह पेस्ट लगाएं।, जल्द ही त्वचा पर निखार दिखाई देने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *