Advertisement

नई Thar जीतेगी युवाओं का दिल,  दमदार इंजन बढ़ा सकता है कार की कीमत

Share
Advertisement

Auto Update: 2020 में लांच हुई Thar ने युवाओं की पहली पसंद बनकर पूरे मार्केट में धमाल मचा चुकी है। अब Thar अपना नया वर्जन लांच करने जा रही है। तो आज आपको बताएंगे कि आखिर इस नई कार में क्या-क्या होंगे फीचर्स? जो लोग सोच रहे होंगे कि इस गाड़ी को पुराने अंदाज में चलाएंगे तो आप भूल जाइए। अब कंपनी ने पुरानी Thar को और मजेदार बना दिया है जिससे कार को शौकिन रखने वाले लोग आराम से सफर का मजा ले सकते है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिवसेना से बागी विधायकों के खिलाफ CM उद्धव का बड़ा एक्शन, वापस लिया मंत्री पद

ये फीचर्स नहीं मिलेंगे

नई SUV  में डुअल-टोन ब्लैक और सिल्वर फ्रंट और रियर बंपर को हटा दिया गया है। आपको  बता दें कि पहले वर्जन में ब्लैक बंपर के फ्रंट और रियर में सिल्वर शेड दिया गया था। जबकि अब इसको एक सादे काले बम्पर में बदल दिया गया है। नए वर्जन में दोनों फ्रंट सीटों और एक SUV पोर्ट सपोर्ट को भी गायब कर दिया गया है।

पहियों में हुआ बड़ा बदलाव

इस नई SUV के टायर शुरुआत में Mahindra Thar CEAT CZAR AT (ऑल) टायर से मिलते थे। लेकिन अब इसमें टेरेन है जो कि पुरानी वाले वर्जन से थोड़ा हट के है। अब CEAT क्रॉस-ड्राइव AT टायर्स से बदल दिया गया है। जो कि खराब सड़कों के लिए बेहतर हो जाएंगे।

कौन से हुए नए बदलाव ?

अगर हम बात करें इंटीरीयर डिजाईन की तो आपको बता दें कि इसमें दो बड़े चेंज किए गए हैं।  सबसे पहले सामने की सीटों को आगे पीछे करने वाला नोब, अब फ्रंट सीट से हटा दिया गया है।  दूसरे बदलाव की बात करें तो सिंगल यूएसबी पोर्ट और 12 वोल्ट का पोर्ट भी हटाया जा सकता है। कार को फैक्ट्री से रोड तक लाने में लगने वाली कुल कीमत को कम करने के लिए महिंद्रा की ओर से इन नए परिवर्तनों के अलावा, कोई नया बदलाव नहीं किया गया है। SUV को अभी भी 2-लीटर और 2.2-लीटर पावरट्रेन में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग के अनुसार देश में 28 जून से मॉनसून के आसार, जारी किया अलर्ट

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *