Advertisement

मात्र 25,000 रुपयों में Citroen eC3 को करें अपने नाम, पढ़ें फीचर्स

मात्र 25,000 रुपयों में Citroen eC3 को करें अपने नाम, पढ़ें फीचर्स

मात्र 25,000 रुपयों में Citroen eC3 को करें अपने नाम, पढ़ें फीचर्स

Share
Advertisement

साल शुरू होते ही नई गाड़ियों की सौगात शुरू हो गई है। आपको बता दें कि Citroen eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक की बुकिंग 25,000 रुपये से शुरू कर दी गई है। मॉडल को किसी भी Citroen के ऑफिशियल डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन प्री-बुक किया जा सकता है। हालांकि, इसकी डिलीवरी फरवरी में शुरू होगी। अपने ICE एडिशन की तरह, eC3 मॉडल लाइनअप दो वेरिएंट्स – लाइव और फील में आएगा।

Advertisement

जानें क्या होगी Citroen eC3 की माइलेज?

जानकारी के अनुसार, दोनों वेरिएंट्स में 29.2kWh का बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर होंगे। कार की मोटर 57bhp की पीक पावर और 143Nm का टार्क जनरेट करेगा। इलेक्ट्रिक हैचबैक 6.8 सेकंड में 0 से 60 Km/Hr की स्पीड तक पहुंच सकता है। इस EV में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दो ड्राइविंग मोड्स – इको और स्टैंडर्ड पेश किए जाएंगे। कंपनी इस बात का दावा करती है कि Citroen eC3 एक बार चार्ज करने पर ARAI-रेटेड 320 किमी की रेंज देगी।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के बाद, मात्र इतने में XUV400 EV को करें प्रीबुक, जानें फीचर्स

यहां पढ़ें फिचर्स:

नई Citroen इलेक्ट्रिक कार दो चार्जिंग विकल्पों – DC फास्ट चार्जर और एक 3.3kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर के साथ मार्केट में उतरेगी। आपको बता दें कि DC फास्ट चार्जर 57 मिनट में अपने बैटरी पैक को 10 से 80% तक चार्ज कर सकता है, वहीं, AC चार्जर से बैटरी को 100% चार्ज करने में 10.5 घंटे लगते हैं। आपके लिए ये जानना जरूरी है कि कंपनी बैटरी पैक पर 7 साल की वारंटी, EV मोटर पर 5 साल की वारंटी और कार पर 3 साल की वारंटी दे रही है।

अगर फिचर्स की बात करें तो, Citroen eC3 के टॉप वर्जन में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश किया जाएगा। साथ ही चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल एयरबैग की भी पेशकश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें