Advertisement

Stock Market: बजट से पहले शेयर मार्केट में जोरदार उछाल, आप भी करोड़ों में खेलेगें!

Stock Market: बजट से पहले शेयर मार्केट में जोरदार उछाल, आप भी करोड़ों में खेलेगें!

Stock Market: बजट से पहले शेयर मार्केट में जोरदार उछाल, आप भी करोड़ों में खेलेगें!

Share
Advertisement

वित्त मंत्री निरमला सीतारमण देश का सबसे बड़ा और मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से आम लोगों और शेयर बाजार(Stock Market) में निवेश करने वालों को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बजट पेश होने से पहले ही शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। लगातार नुकसान झेल रहें निवेशकों के चेहरों पर आज खुशी की लहर आ गई है। आपको बता दें कि बीते दिन यानी 31 जनवरी को शेयर मार्केट 59,770.83 के साथ ऑपन हुआ था लेकिन आज सुबह यानि 1 फरवरी की सुबह को ये 60,001.17 के साथ ऑपन हुआ। जो अब बढ़कर 60,075.56 हो गया है।

Advertisement

Stock Market में सेंसेक्स और निफ्टी की बल्ले-बल्ले

बजट से पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है। BSE का सेंसेक्सर 0.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 60,102.70 अंको पर कारोबार कर रहा है। NSE का निफ्टी 429.94 अंको की बढ़त के साथ 41077.70 पर कारोबार कर रहा है।

ये भी पढें: UP News: सपा कार्यालय के बाहर लगा विवादित पोस्टर “गर्व से कहो हम शूद्र हैं”

अडानी टोटल गैस के शेयरों को हुआ जबरदस्त नुकसान

हिंडनबर्ग (Hindenburg)  की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रूप के ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 10.00 प्रतिशत की गिरवाट के साथ अडानी ग्रूप को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इस कंपनी के शेयर की कीमत 1,983.85 से घटकर 1897.40 हो गई है। अडानी ग्रूप(Adani group) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को झूठा बताते हुए 413 पन्नों का जवाब दिया और कहा ये सिर्फ एक कंपनी पर हमला नहीं है बल्कि भारत, भारत की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता पर हमला करने जैसा है।

वित्त मंत्री निरमला सीतारमण बजट 2023 पेश कर रही हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि चुनावों से पहले ये बजट मोदी सरकार का आखिरी बजट है। ऐसे में क्या ये बजट लोगों को मोदी सरकार से जोड़ने का काम कर पाएगा या मोदी सरकार के सारे काम और फैसलों पर पानी फैरने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *