Advertisement

मैक्डोनाल्ड्स रेस्टोरेंट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नाम पड़ा लिटिल नगेट

Share
Advertisement

मैक्डोनाल्ड्स को वैसे तो बर्गर, फ्रेंच फ्राइज जैसे पकवान सर्व करता है और डिलीवर भी करता है लेकिन इस बार कुछ ऐसा अनोखा हुआ कि आप भी हैरान हो जाएंगे साथ ही आपको खुशी भी होगी आप सोच रहें होंगे कि ऐसी क्या खबर है जिसके लिए इतना सस्पेंस आपको बता दें कि मैक्डोनाल्ड्स का रेस्टोरेंट बच्चे क डिलवरी का स्पॉट बन गया जी हां हो गए ना आप भी हैरान तो आपको बता दें हम आपको कोई मजाक नहीं कर रहें हैं अमेरिका के के मैक्डोनाल्ड्स  में(Woman deliver baby in McDonald’s, USA) ऐसा मामला सामने आया जहां रेस्टोरेंट के अंदर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया।

Advertisement

बता दें ये अनोखी घटना उस समय घटी जब महिला अपने मंगेतर के साथ अस्पताल बच्चे की डिलीवरी के लिए जा रही थी लेकिन आधे रास्ते में उसे बाथरूम जाने की जरूरत महसूस हुई तो मंगेतर ने पास में ही मैक्डोनाल्ड्स आउटलेट के पास गाड़ी को रोक दिया। एलैंड्रिया बाथरूम (Baby delivery in McDonald’s bathroom) में गईं और तभी उन्हें मेहसूस हुआ कि उनका वॉटर बैग फट चुका है और बच्चा किसी भी वक्त पैदा हो सकता है। पेन होने की वजह से एलैंड्रिया की चीखों को जब स्टोर मैनेजर टुनीसिया वुडवर्ड ने उनकी आवाज सुनी और तुरंत वो बाथरूम में पहुंचीं और देखा कि एलैंड्रिया पीठ के बल लेटी हुई थीं जिन्हें देखते ही मैनेजर समझ गई कि महिला को तुरंत ही डिलीवरी की जरूरत है।

इसके बाद रेस्टोरेंट की कुछ और महिला कर्मी को एलैंड्रिया की मदद के लिए बुलाया गया सभी महिला कर्मी डिलीवरी की तैयारी करने लगी तभी महिला का मंगेतर डिएंड्रे फिलिप्स (Deandre Phillips) को चिंता होने लगी कि काफी समय हो गया लेकिन एलैंड्रिया बाहर नही आई जिसके बाद वो रेस्टोरेंट के अंदर गया तो उसके होश उड़ गए महिला की डिलीवरी होनी थी और कर्मचारी वहीं जुटे थे। ये सब देखकर डिएंड्रे ने 911 हेल्पलाइन सर्विस को फोन किया और उनके गाइडेंस में महज 15 मिनट के अंदर बच्ची की डिलीवरी हो गई।

बच्चे की डिलीवरी एक रेस्टोरेंट में हुई इसलिए एलैंड्रिया और डिएंड्रे ने बच्चे का निक नाम लिटिल नगेट(Little Nugget) रख दिया और वैसे रियल नाम नैंडी एरिया मोरेम फिलिप्स (Nandi Ariyah Morémi Phillips) रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *