Advertisement

यूक्रेन जंग के बाद क्या करेंगे राष्ट्रपति पुतिन? खौफ में है यूरोप और अमेरिका

Share
Advertisement

रुस और यूक्रेन का युध्द तो रुकने का नाम ही नही ले रहा पिछले 8 महीनों से लगातार तेज रफ्तार पकड़े हुए है। और ऐसे में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की तरफ से हाल ही में परमाणु हमले के प्रयोग और ऊर्जा आपूर्ति में कटौती की धमकी दी गई है। पुतिन की इस धमकी ने यूरोप और अमेरिका को बेहद डरा दिया है। साथ ही अब दोनों देश यह मान रहे हैं कि पुतिन का कोई भी कदम या फिर कोई भी ऐलान यूक्रेन की जीत को मुश्किल बना रहा है।

Advertisement

बाइडेन घबराए हुए

और अगर पुतिन यह जंग हार गए तो फिर क्‍या होगा? अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भी हाल ही में कह चुके हैं कि पुतिन ने परमाणु हथियारों के प्रयोग की जो धमकी दी है, वह सिर्फ एक गीदड़ भभकी नहीं है। बाइडेन की मानें तो पुतिन के पास अब यूक्रेन पर आक्रमण के विकल्‍प बहुत कम बचे हैं और ऐसे में वह यह कदम उठा सकते हैं। बता दें कि बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, ‘हम यह अनुमान लगाने की कोशिशें कर रहे हैं कि पुतिन आगे क्‍या कर सकते हैं और उनके पास और क्‍या रास्‍ते हैं?’ अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने एक फंडरेजर कार्यक्रम में कहा, ‘ हम यह देख रहे हैं कि पुतिन खुद को इस स्थिति में कहां पाते हैं। क्‍या वह न सिर्फ अपनी प्रतिष्‍ठा खोते हैं बल्कि रूस में महत्वपूर्ण शक्ति खो देंगे?’ फिलहाल पुतिन काफी शांत हैं। वह प्रभावी तरीके से यूक्रेन की जमीन पर कब्‍जे और बंटवारे पर बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं अपने देश में चिंताओं के बाद भी उन्‍होंने 300,000 सैनिकों की तैनाती के आदेश दिए हैं।

दूसरी तरफ देखें तो यूक्रेन की तरफ से पूरी ताकत से जवा‍ब दिया जा रहा है। कुछ ही हफ्तों में उसने रूस के कब्‍जे वाली सीमा पर फिर से अपना नियंत्रण पा लिया है। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूक्रेन, रूस के पीछे धकेलने की मंशा के साथ आगे बढ़ रहा है। जैसे-जैसे यह युद्ध आगे बढ़ेगा हो सकता है कि रूस को और पीछे हटना पड़े। इसके बाद पुतिन पर हार मानने का दबाव बढ़ सकता है और वह इसे मानेंगे इस बात के चांस बहुत ही कम हैं।

रूस के अधिकारियों के मुताबिक यूरोपियन और अमेरिकी अधिकारी ऊर्जा कटौती की वजह से कमजोर पड़ सकते हैं। उन्‍हें भी मालूम है कि यूक्रेन का समर्थन करना काफी मंहगा पड़ता जा रहा है। सीआईए के डायरेक्‍टर विलियम बर्न्‍स की मानें तो हारे हुए पुतिन या फिर ऐसे पुतिन जिनके पास विकल्‍प नहीं बचे हैं, वह काफी खतरनाक और निर्दयी हो सकते हैं। विलियम ने यह बात सीबीएस को दिए इंटरव्‍यू में कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें