Advertisement

गोली लगने के बाद क्या है इमरान खान की हालत, जानें

Share
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरूवार को गोलियों से हमला कर दिया गया। हमले के बाद वहां मौजूदा लोगों ने हमलावार को घेर के पकड़ लिया। हालांकि इस हमले में इमरान की पार्टी 14 कार्यकर्ता भी घायल हुए और 1की मौत भी हो गई। फिलहाल इमरान खान लाहौर के शौकत ख़ानम अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत अभी स्थिर है। लेकिन एक गोली का टुकड़ा उनकी टांग में फंसा हुआ है और डॉक्टर लागातर उनकी निगरानी कर रहें हैं। डॉ फैसल सुल्तान ने कहा कि एक्स रे रिपोर्ट और स्कैन के अनुसार उनकी टांग में गोलियों के टुकड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनके टिबिया शीन (tibia shin) हड्डी में गोली का टुकड़ा फंसा हुआ है।

Advertisement

जहां इमरान खान के ऊपर हुए हमले को लेकर इतनी चर्चा हो रही है तो उनको बचाने वाले शख्स इब्तेसाम हसन का भी खूब जिक्र हो रहा है। इब्तेसाम ने अपनी जान पर खेल के इमरान की जान को बचाया। जब हमलावर इमरान पर गोली चलाने वाला था कि तभी इब्तेसाम ने हमलावर जिसका नाम फैजल भट्ट है उसको मज़बूती से पकड़ लिया, जिसके बाद हमलावर गोलियां नहीं चला सका। घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए इब्तेसाम ने कहा कि वो इमरान ख़ान के कंटेनर से महज़ दस फ़ुट की दूरी पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *