Advertisement

UK PM Election 2022: लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद, ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन के बीच पीएम बनने की रेस शुरू

Share
Advertisement

ब्रिटेन में सियासी संकट गहराता जा रहा है लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए राजनीति तेज हो गई कि कि आखिर कौन अब पीएम की कुर्सी संभालेगा। फिलहाल दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहला भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और दूसरे पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (boris johnson) हालांकि इस लिस्ट में और कई नाम भी सामने आ रहें हैं लेकिन ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे चल रहा है क्योंकि लिज ट्रस को पीएम चुने जाने के दौरान सुनक को भी लोगों का भारी समर्थन मिला था। साथ ही उन्होंने जनता के सामने कई मुद्दे रखे थे। हालांकि, लिज के सामने उन्हें करीब 20 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उनके पास पीएम पद हासिल करने का एक और मौका है।

Advertisement

हालांकि बोरिस जॉनसन पर तीन साल की सत्ता के दौरान उनपर कई आरोप लगे थे जिसकी वजह से उनका फिर से पीएम बनना थोड़ा मुश्किल है। दूसरी तरफ ऋषि सुनक पीएम चुनाव में लोगों के बीच जाकर अपनी बात रख चुके हैं। चुनाव में उन्हें 60,399 वोट मिले थे।

ब्रिटेन में नए पीएम के लिए सामने होंगी कई चुनौतियां

ब्रिटेन में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। अगले हफ्ते तक देश संभालने के लिए नया नेता चुना जाना है। देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को संभालना नए प्रधानमंत्री के लिए सबसे बड़ी चुनौती में से एक होगा।  ब्रिटिश करेंसी अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गई है। बैंक ऑफ इंग्लैंड को सरकार के रेस्क्यू के लिए आना पड़ा। ऐसे में नए पीएम के लिए इन हालातों में देश को संभालना मुश्किल हो सकता है।

ब्रिटेन में जारी सियासी हलचल के बीच खुद को मजबूती से आगे बढ़ाना और लोगों का विश्वास जीतना भी नए पीएम के सामने एक चुनौती की तरह ही होगा। बिगड़ते हालातों के बीच सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी में ही विरोध के सुर उठने लगे। ऐसे में लोगों के विश्वास में लेना एक बड़ी चुनौती होगा। ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई भी पीएम के सामने बड़ी चुनौती है। लिज सरकार के लिए भी यही सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी थी। ऐसे में उन्हें आखिर में इस्तीफा ही देना पड़ा था। इससे पहले बोरिस ने भी दवाब में आकर ही इस्तीफा दिया था। इन सबसे बीच खुद को साबित करना यहां के नए पीएम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें