Advertisement

ट्विटर ने 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को किया निलंबित, जानिए क्या रही वजह

Share
Advertisement

एलन मस्क ने जबसे ट्विटर(Elon Musk Twitter) को खरीदा है तबसे कंपनी के साथ साथ लोगों को भी नए नए झटको मिल रहें हैं। एलन मस्क ने शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है जिससे चर्चाओं का माहौल गरमा चुका है। कंपनी ने इसी हफ्ते की शुरूआत में 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन(Blue Tick Subscription) का ऐलान किया था लेकिन कल इस फैसले निलंबित कर दिया है। कंपनी के एक सूत्र की मानें तो इस प्रोग्राम को लॉन्च करने के बाद से फेक अकाउंट की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी थी, इसे देखते हुए ही कंपनी ने इस प्रोग्राम को कैंसल करने का फैसला किया है। यहां ये बता दें कि मौजूदा ग्राहकों के पास अभी भी यह सुविधा बनी रहेगी।

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू होते ही फेक अकाउंट की बाढ़ आने लगी थी। यहां तक भी कंपनी को आपत्ति नहीं थी, लेकिन पिछले दो दिनों में फेक अकाउंट से ऐसे-ऐसे ट्वीट किए गए, जिसने कंपनी को इसे बंद करने को मजबूर कर दिया। एक शख्स ने निन्टेंडो इंक नाम के प्रोफाइल पर ब्लू टिक लिया और असली कंपनी बताते हुए सुपर मारियो की एक फोटो पोस्ट की, इसमें मिडिल फिंगर दिखाई गई थी। वहीं, एक शख्स ने दिग्गज फार्मा कंपनी एली लिली एंड कंपनी के रूप में वेरिफाई कराने के बाद ट्वीट किया कि इंसुलिन अब फ्री है। यही नहीं, एक शख्स ने तो Tesla Inc. का फेक अकाउंट बनाकर इस कंपनी के सुरक्षा रिकॉर्ड का मज़ाक उड़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *