तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी अंतरिम सरकार के उद्घाटन समारोह को किया रद्द

Share

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने अपनी नवगठित अंतरिम सरकार (government) के उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह समारोह आज अमरीका (America) के ट्रेड टावर (trade tower) पर नाइन-इलेवन आतंकी हमलों की 20वीं बरसी पर आयोजित होने वाला था।

मालूम हो कि पंजशीर प्रांत से मिली खबरों के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सॉलेह (Former Vice President Amarullah Soleh) के भाई रूहुल्‍लाह (brother ruhullah) की कल हत्या कर दी गई है।

दरअसल, यह आरोप है कि तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters) ने उन्‍हें बहुत यातनाएं दी थी। लेकिन तालिबान से जुड़ी एक समाचार एजेंसी ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वे पंजशीर प्रांत में संघर्ष के दौरान मारे गये थे।

बता दें कि इसी बीच, काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) से वाणिज्यिक उड़ानें बहाल हो गई हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) को अब भी संदेह है कि तालिबान लोगों को देश छोड़ने की अनुमति देंगे और मानवाधिकारों को सुनिश्चित बनायेंगे।