Advertisement

रूस के संसदीय चुनाव में यूनाइटेड रशिया पार्टी ने 50% वोटों से दर्ज़ की जीत,1999 से सत्तारूढ़ हैं व्लादिमीर पुतिन

Share
Advertisement

मास्को। रूस में पिछले हफ्ते संसदीय चुनाव के मतदान कराए गए, जिसके परिणाम की घोषणा शुक्रवार को रूस के निर्वाचन अधिकारियों ने कर दी। इस चुनाव में क्रेमलिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज़ कराई।

Advertisement

चुनाव के दौरान आचार संहिता के नियमों का हुआ था उल्लंघन

हालांकि कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान आचार संहिता के नियमों को ताक पर रखकर मतदाता जालसाज़ी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। रूस के केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित परिणाम में यूनाइटेड रसिया ने 49.8 फीसद मतों से 225 सीटों पर जीत हासिल की। संसद के अन्य 225 सदस्य सीधे मतदाताओं के द्वारा चुन कर आए हैं।

यूनाइटेड रसिया के 198 प्रत्याशियों ने दर्ज़ की जीत

क्रेमलिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया के 198 प्रत्याशियों ने इस चुनाव में सफलता प्राप्त की। पिछले कई वर्षो से संसद में अपना दबदबा कायम रखने वाली यूनाइटेड रशिया को 450 सीटें मिलेंगी। शेष सीटें तीन अन्य विरोधी पार्टियों को प्राप्त होंगी।

व्लादिमीर पुतिन की सत्तारूढ़ यूनाइटेड रशिया पार्टी ने हर बार की तरह लोअर हाउस में लगभग दो-तिहाई बहुमत प्राप्त किए।

1999 से रूस पर शासन कर रहे हैं व्लादिमीर पुतिन

हालांकि जीतने वाली रशिया पार्टी ने इस बार 50 प्रतिशत वोटों से बहुमत प्राप्त किया, लेकिन फिर भी ये आंकड़े 2016 के मुकाबले में काफी कम हैं। उस दौरान पार्टी ने 54 प्रतिशत वोट हासिल किए थे।

बता दें, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  1999 से राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के रूप में देश में शासन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *