भविष्य में कोरोना से भी खतरनाक महामारियों के आने की संभावना, जीवन शैली पर पड़ेगा फर्क!

डिजिटल डेस्क: कोरोना ने हमारी जिंदगी जीने का तरीका और सलीका सब बदल दिया, चाहें वो मास्क लगाना हो या वर्क फ्रॉम होम का न्यू वर्क कल्चर हो इस सब से हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से प्रभावित हुए हैं। हर बार कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद ऐसा लगता है कि अब कोरोना से निजात मिल जाएगा। लेकिन जीवन इतनी निश्चित नही है, हर बार मामलों में कमी के बाद कोरोना का नया वैरिएंट आ जाता है और फिर से आसामान्य जीवनशैली को अपनाना पड़ता है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीनोलॉजी की प्रोफेसर डेम सारा गिल्बर्ट ने कहा है कि भविष्य में कोरोना के बाद कई महामारियों के आने की संभावना है। ये कोराना के मुकाबले काफी खतरनाक होंगी।
बता दें सारा गिल्बर्ट ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन बनाने वाले ग्रुप की मेंबर रही हैं। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर सारा ने कहा कि जब तक इस नए वैरिएंट को लेकर और भी जानकारी सामने ना आ जाए तब तक लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है। सारा कहतीं हैं कि आने वाला समय हमारे जीवन यापन के लिए बहुत कठिन होगा।
सारा ने कहा कि कोरोना के दौरान दुनिया ने जो गलतियां की हैं, उनसे हमें सबक लेकर भविष्य में बेहतर तैयारियों के साथ ऐसी महामारियों से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। दुनिया को कोरोना के दौरान हर सबक हर सीख को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और अगले वायरस के लिए तैयार रहना चाहिए।