Advertisement

पीएम मोदी गुरुवार को 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति होंगे मौजूद

Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि, इसमें ब्राजील के राष्‍ट्रपति जैर बोलसानारो (President Jair Bolsonaro), रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin), चीन के राष्‍ट्रपति षी जिनपिंग (President Xi Jinping) और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति साइरिल रामाफोसा (President Cyril Ramaphosa) उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

मालूम हो कि, भारत (India) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval), न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो (Marcos Trijo), ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार कंवर (omkar kanwari), ब्रिक्स महिला व्यापार गठबंधन की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ संगीता रेड्डी (Dr. Sangeeta Reddy) शिखर सम्मेलन के दौरान इस साल के निष्कर्षों पर रिपोर्ट करेंगे।

जानकारी के अनुसार, इस शिखर सम्मेलन का विषय है- (BRICS) ब्रिक्स@15: स्थिरता, एकीकरण और सहमति के लिए ब्रिक्स के भीतर सहयोग। वहीं, भारत ने अपनी अध्यक्षता में चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का उल्लेख किया है। जो बहुस्‍तरीय प्रणाली का सुधार, आतंकवाद का मुकाबला, टिकाऊ विकास लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए डिजिटल और प्रौद्योगिकीय माध्‍यम का उपयोग तथा सदस्‍य देशों के बीच जनसम्‍पर्क बढ़ाना है।

बता दें कि, इनके अलावा नेता शिखर सम्मेलन में COVID-19 महामारी और अन्य मौजूदा वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के प्रभाव पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। जबकि इससे पहले उन्होंने 2016 में गोवा बैठक की अध्यक्षता की थी। इस वर्ष भारत ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *