Advertisement

USA : भारतीय आई ड्रॉप्स से गई कई लोगों की आखों की रोशनी, एक की मौत

Credit: Google

Share
Advertisement

भारत की दवा कंपनी ग्लोबल फार्मा हेलथकेयर (Global Pharma Healthcare) पर आरोप लगे हैं कि उसके द्वारा बनाए गई आई ड्रॉप का प्रयोग करने के कारण अमेरिका (America) के लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके साथ ही उसी आई ड्रॉप की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आपको बता दें ऐसी खबरों के बाद चेन्नई (Chennai) में स्थित इस कंपनी को बंद करवा दिया गया है।

Advertisement

आपको बता दें कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) एजरीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स आई ड्रॉप्स (Ezricare Artificial Tears Eye Drops) की बंद बोतलों की जांच कर रही है। साथ ही अमेरिका में इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है। 

FDA (America) ने दवा ना इस्तेमाल करने की दी चेतावनी

इस मामले में यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) का बयान सामने आया है। FDA दवा को अमेरिका में बैन करने के लिए जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि, “एफडीए लोगों और डॉक्टरों को संभावित बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण एज़रीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स आई ड्रॉप्स का तुरंत इस्तेमाल बंद करने के लिए चेतावनी दे रहा है। इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से आंखों की रोशनी जा सकती है और मौत तक हो सकती है।”

भारत में इसपर बवाल मच गया है। आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि CDSCO और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोलर की टीमों ने चेन्नई के पास बनी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच की है। जानकारी के लिए बता दें कि यहां एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जो दूसरों के माध्यम से अमेरिका में दवा की सप्लाई करता है। आपको बता दें कि भारत में इस दवा को नहीं बेचा जाता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से चलती हैं तीन Vande Bharat Express ट्रेन, लखनऊ से भी होंगी सेवाएं शुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *