ये मानना OMICRON के बाद Corona खत्म हो जाएगा, खतरनाक है- WHO

Tedros
Share

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने Omicron को लेकर एक बयान दिया है। डब्लूएचओ के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने कहा है कि ये मानकार चलना कि ओमिक्रॉन कोरोना का अंतिम चरण है, खतरनाक होगा।

उन्होंने कहा, कोरोना महामारी को लेकर लोगों और रिसर्च में अलग-अलग परिदृश्य हैं कि COVID19 महामारी और इसका तेज प्रसार कैसे खत्म हो सकते हैं। लेकिन ऐसा मानकर चलना खतरनाक हो सकता है कि ओमिक्रॉन कोरोना महामारी का आखिरी लेवल है।

डॉक्टर टेड्रोस ने आगे कहा कि इसके विपरीत, अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां ऐसी हैं कि कोरोना के और भी नए वैरिएंट पैदा हो सकते हैं। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि कोरोना महामारी की स्थितियां बदलने के लिए, हमें उन परिस्थितियों को बदलना होगा जिनसे ये पैदा हो रहा है।