अफगानिस्तान: IS-खुरासान ने ली शिया मस्जिद में हुए हमले की जिम्मेदारी, 100 लोगों की हुई थी मौत

Share

काबुल। शुक्रवार को अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की शिया मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी  IS-खुरासान ने ली है। इस धमाके में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यह देश का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

मुजाहिद की दिवंगत मां के लिए रखी गई थी प्रार्थना सभा

तालिबान के प्रवक्ता और सूचना-संस्कृति मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘मस्जिद के प्रवेश द्वार के बाहर यह धमाका हुआ। मुजाहिद की मां, पिछले हफ्ते जिनका इंतेकाल हो गया था, के लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई थी।

उन्होने कहा ‘दोपहर के वक्त कंदुज के खानाबाद बंदार इलाके में शिया नागरिकों को निशाना बनाया गया। मस्जिद में बहुत सारे लोग जुमे की नमाज के लिए इकट्ठे हुए थे, उसी समय बम ब्लास्ट किया गया। इसमें कई लोगों की मौत हुई है।‘

मस्जिद में करीब 300 लोग थे मौजूद

कल तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी। लेकिन अनुमान जरूर लगाया जा रहा था कि ये हमला आईएस-खोरासान के आतंकियों द्वारा किया गया है और आज IS खुरासान ने इस अनुमान पर मुहर लगा दी। बताया जा रहा है कि हमले के समय मस्जिद में करीब 300 लोग मौजूद थे।

पुलिस लोगों से सुरक्षा का किया वादा

कुंदुज प्रांत के तालिबान के उप पुलिस प्रमुख ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि “मैं अपने शिया भाइयों को आश्वस्त करता हूँ कि तालिबान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”