Advertisement

जर्मनी में बिना टीकाकरण वाले लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर पाबंदी, जानिए जारी की गई नई गाइडलाइंस

Share
Advertisement

नई दिल्लीः दुनिया भर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच देश में कोरोना के नए रुप यानी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए है।

Advertisement

वहीं जर्मनी (Germany) के तमाम नेताओं ने कोरोना वायरस (corona virus) की चौथी लहर को रोकने के लिए बिना कोविड टीकाकरण (covid vaccination) वाले लोगों के सार्वजनिक स्थानों (public places) पर जाने पर प्रतिबंध लगाने पर सहमति जताई है।

मालूम हो कि निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल (Chancellor Angela Merkel) ने इसे राष्ट्रीय एकजुटता (national solidarity) बताया है। उनका कहना है कि जर्मनी में कोविड की चौथी लहर सबसे गंभीर है। और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के बारे में भी चिंता बढ़ रही है।

इसके अलावा जारी नए कोविड नियमों के मुताबिक, केवल उन्ही लोगों को रेस्तरां, सिनेमा और दुकानों में जाने की अनुमति होगी जिन्हें टीके लग चुके है। जर्मनी ने क्रिसमस तक 30 करोड पहले, दूसरे या बूस्टर टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। नए साल की पूर्व संध्या पर पटाखों पर रोक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *