Advertisement

G-20 Summit: बाली में मोदी ने की बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात, दुनिया को दिया ये संदेश

Share
Advertisement

पीएम मोदी आज भारत देश की ताकत का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहें हैं। इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन में आज पीएम मोदी ने खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए और शांति का संदेश दिया पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान तबाही देखी थी जिसे संभलने के लिए गंभीर प्रयास किए गए जिसके बाद दुनिया में शांति हो पाई और अब कोरोना के बाद अब नया वर्ल्ड ऑर्डर तैयार हो रहा है और इसकी जिम्मेदारी अब हमारे ऊपर है। तो ऐसे में युद्ध करके हमें दुनिया को पीछे नहीं करना है।

Advertisement

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि ये समय शांति, सद्भाव का है और सुरक्षा के लिए मजबूती बढ़ाने का है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें भरोसा है कि अगले साल जब हम बुद्ध और महात्मा गांधी की धरती पर मिलेंगे तो दुनिया को शांति का संदेश देने में कामयाब होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया में खाद्यान्न का संकट पैदा हो रहा है और सप्लाई चेन भी कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि हमने देश में खाद्य सुरक्षा के लिए नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा पारंपरिक फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। मिलेट्स के जरिए यह संभव होगा और इससे दुनिया में कुपोषण एवं भूख से निपटा जा सकेगा।

G-20 शिखर सम्मेलन में संबोधन करने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से गर्मजोशी से मुलाकात की पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मिले। इस G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत समेत चीन अमेरिका समेत कई अन्य देश भी शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *