अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट का डर, 1 व्यक्ति पाया गया ओमिक्रॉन से संक्रमित

नई दिल्लीः दुनिया भर में घातक कोरोना वायरस (corona virus) के नए रूप यानी नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ कई देशों को डरा रहा है। वहीं अमेरिका में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants omicron) का एक मामला सामना आया है।
अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फॉची (Infectious Disease Specialist Anthony Fouchy) ने जानकारी देते हुए बताया है कि नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति कोरोना की दोनों डोज ले चुका है और वह ओमिक्रॉन से संक्रमित है।
विशेषज्ञ एंथनी फॉची ने वताया कि यह व्यक्ति 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और उसमें कोविड के हल्के लक्षण थे। उन्होंने आगे बताया कि ऐसी आशा व्यक्त की जा रही थी कि अमरीका में ओमिक्रॉन की जल्द ही पुष्टि हो जायेगी।
इसके अलावा विश्व स्वास्थ्त संगठन ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक 24 से ज्यादा देश इस नए वेरिएंट के प्रकोप की चपेट में आ चुके है और इससे संक्रमित लोगों में हल्के से गंभीर लक्षण सामने आए है।
आपको बता दें कि कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन की चार सप्ताह से भी कम समय में पहचान होने के बाद, कई देशों ने अपनी सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है।