Advertisement

Elon Musk ने ट्विटर पर दिया नया फीचर, अब यूजर्स कर सकेंगे ‘Live Tweeting’

Share
Advertisement

एलन मस्क जबसे ट्विटर के मालिक बनें हैं तबसे लगातार वो कुछ कुछ ना कुछ नए बदलाव माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ला रहें हैं। अब मस्क ने ट्विटर पर लाइव फीचर करने का भी ऑपशन दे दिया है। एलन मस्क ने ये जानकारी खुद ट्विट कर यूजर्स को दी। ‘मस्क ने ट्वीट किया कि लाइव ट्वीटिंग फीचर अब प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गया है’।

Advertisement

ट्विटर पर ‘लाइव ट्वीटिंग’ फीचर के जरिए अब यूजर्स आसानी से ट्विटर पर चल रहे इवेंट के दौरान ट्वीट करने सकेंगे साथ ही यूजर्स इवेंट के बीच में अपना ट्वीट थ्रेड जोड़ सकते हैं और व्यू पा सकते हैं। इतना ही नहीं अब एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कंटेंट बदलाव को लेकर यूजर्स से सलाह भी मांग रहे हैं तो यूजर्स भी अपनी सलाह रखने में पीछे नहीं हट रहें हैं। कई यूजर्स ने ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट, वर्चुअल जेल और फ्री स्पीच को लेकर कई तरह के सुझाव दिए हैं। वहीं ट्विटर पर आए लाइव ट्वीटिंग फीचर का पहला इस्तेमाल लेखक मैट तैब्बी ने किया।

वहीं ट्विटर पर एक यूजर्स ने एलन मस्क को वर्चुअल जेल बनाने की सलाह दी है। अगर किसी यूजर्स ने कंपनी की पॉलिसी या नियमों को तोड़ा तो उन लोगों की प्रोफाइल पर जेल का आइकन आ जाएगा और वे ट्विटर की वर्चुअल जेल में जाने के बाद ट्वीट नहीं कर पाएंगे, साथ ही किसी अन्य ट्वीट को लाइक या उस पर कमेंट दे पाएंगे। एक यूजर ने मस्क को ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट बढ़ाकर 1,000 करने का सुझाव दिया था, जिस पर मस्क ने कहा था यह हमारी लिस्ट में है, इस पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *