Advertisement

अमेरिका के फ्लोरिडा में चक्रवाती तूफान इयान ने भयंकर तबाही मचाई

Share
Advertisement

चक्रवाती तूफान इयान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में भयंकर तबाही मचाई है। इस तूफान के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस तूफान जनित बाढ़ में कुछ घर भी बहते दिखाई दिए है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के दक्षिणी-पश्चिम तटीय इलाके में तूफान के कारण बुधवार (28 सितंबर) को दिन में अंधेरा छा गया था। तूफान के कारण तेज हवा, बारिश और बाढ़ आ गई। अधिकारियों ने भी तूफान को लेकर पहले ही आपातकालीन चेतावनी जारी कर रखी थी।

Advertisement

नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा कि बेहद खतरनाक तूफान पर नजर बनाए हुए हैं। फोर्ट मायर्स शहर के पश्चिम में केयो कोस्टा के बैरियर द्वीप पर दोपहर 3:00 बजे के ठीक बाद तूफान ने दस्तक दिया। नेपल्स के तटीय शहर के वीडियो फुटेज में समुद्र तट से लगे घर पानी में बहते हुए दिखाई दे रहे हैं। सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं और वाहन भी बहते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोर्ट मायर्स की कुछ जगहें झीलों की तरह नजर आ रही हैं बाढ़ के कारण कुछ नजर नही दिखाई पड रहा। इन जगहों की आबादी 80,000 हजार से ज्यादा बताई जा रही है।

नेशनल हरीकेन सेंटर ने ये भी कहा है कि इयान तूफान के चलते अधिकतम 150 मील यानी 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलींगी। फिलहाल तूफान के कारण फ्लोरिडा में तेज हवाएं और बाढ़ देखी जा रही है। इयान ने पूरे फ्लोरिडा, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना के दक्षिणपूर्वी राज्यों में कई लाख लोगों को प्रभावित किया है। जिसके कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा। यह एक ऐतिहासिक घटना है.” फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसेंटिस ने कहा कि राज्य दो दिन तक बहुत बुरा अनुभव से गुजरने जा रहा है। गर्वनर के मुताबिक, राहत-बचाव के लिए बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की गई है।

तूफान के कारण टाम्पा और ऑरलैंडो के हवाई अड्डों ने सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद कर दी है और क्रूज शिप कंपनियों ने यात्राओं को रद्द कर दिया है या उनमें देरी की है। और 25 लाख लोगों को अनिवार्य रूप से घर छोड़ने के लिए कह दिया गया है। एनएचसी ने चेतावनी दी है कि यह जीवन के लिए खतरे वाली स्थिति है और क्यूबा के सरकारी मीडिया ने बताया कि पिनार डेल रियो प्रांत में तूफान से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *