Advertisement

कनाडा में 5 दिनों के अंदर महात्‍मा गांधी की 1 और प्रतिमा को उपद्रवियों ने बनाया निशाना

Share
Advertisement

Canada Mahatma Gandhi: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक विश्वविद्यालय परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाए जाने की खबर है। यह घटना इस देश में गांधी की एक प्रतिमा को खालिस्तान समर्थकों द्वारा निशाना बनाये जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। वैंकूवर स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को कहा कि ताजा घटना में, साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय में बर्नाबी परिसर के पीस स्क्वायर पर लगायी गई मूर्ति को क्षति पहुंचायी गई है।

Advertisement

दूतावास ने किया ट्वीट

वाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम शांति के अग्रदूत महात्मा गांधी जी की मूर्ति को क्षति पहुंचाने के जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हैं।’ बयान में कहा गया है, ‘कनाडाई अधिकारियों से मामले की तत्काल जांच करने और अपराधियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने का अनुरोध किया जाता है।’ यह घटना खालिस्तान समर्थकों द्वारा 23 मार्च को कनाडा के ओंटारियो प्रांत के हैमिल्टन शहर में सिटी हॉल के पास महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को विरूपित और स्प्रे-पेंट करने के बाद हुई है।

जुलाई में हुआ हमला

पिछले साल जुलाई में, कनाडा के रिचमंड हिल स्थित एक विष्णु मंदिर के बाहर लगायी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचायी गई थी, जिसकी टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कड़ी निंदा की थी। कनाडा में हाल में खालिस्तान समर्थकों की भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है जिन्होंने कुछ हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है। मिसिसॉगा स्थित एक राममंदिर को “खालिस्तानी चरमपंथियों” द्वारा 13 फरवरी को भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ विरूपित किया गया था। इस पर टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जतायी गई थी।

कनाडा में बढ़ रहे हैं हमले

ओंटारियो के हैमिल्‍टन में 23 मार्च को महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को खराब कर दिया गया था। इस प्रतिमा पर खालिस्‍तान के समर्थन वाले स्‍लोगन और भारत विरोधी बातें लिखी थीं। हैमिल्‍टन में हुई इस घटना को पुलिस ने हेट क्राइम करार दिया था। कनाडा में भारतीय प्रतिष्‍ठान और मंदिरों पर खालिस्‍तान समर्थकों की तरफ से हमले बढ़ते जा रहे हैं। उत्‍तर अमेरिका का देश कनाडा वह जगह है जहां पर भारतीयों की आबादी अच्‍छी-खासी है।

ये भी पढ़े: अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, 3 स्टूडेंट्स समेत 6 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें