Advertisement

विंटर ओलंपिक के बहिष्कार पर अमेरिका ने खुलकर किया भारत का समर्थन

Share
Advertisement

पिछले साल भारत ने चीन में आयोजित विंटर ओलंपिक का समर्थन कर सारे चीन विरोधी देशों को चौंका दिया था। हालांकि जानकार मानते हैं कि भारत को रुस के दवाब में आकर ऐसा फैसला लेना पड़ा था।  लेकिन इस साल भारत ने चीन में आयोजित होने वाले विंटर ओलंपिक का बहिष्कार कर दिया है, क्योंकि चीन ने विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में जख्मी चीनी सैनिक को टॉर्च बियरर बनाया है।

Advertisement

भारत के इस फैसले पर अमेरिका ने भारत का पक्ष लिया है। अमेरिका ने ओलंपिक में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शामिल चीनी कमांडर को टॉर्च बियरर बनाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है।

विदेश मंत्रालय ने की प्रेस कांफ्रेंस

बीते दिन अमेरिका ने कहा कि वो चीनी अतिक्रमण के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘भारत-चीन सीमा की स्थिति की बात पर हम प्रत्यक्ष बातचीत और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करना जारी रखेंगे। हमने पहले भी चीन द्वारा अपने पड़ोसियों को डराने के प्रयासों के पैटर्न पर अपनी चिंता जाहिर की है। हम हमेशा से अपने दोस्तों के साथ खड़े होते आए हैं। हम इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपनी साझा समृद्धि, सुरक्षा और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने भागीदारों और सहयोगियों के साथ खड़े हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *