Advertisement

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए Air India का विशेष विमान रवाना

air india

ANI

Share
Advertisement

रूस यूक्रेन विवाद के बीच यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान रवाना हो चुका है।

Advertisement

पीबीएनएस के अनुसार, एयर इंडिया भारत-यूक्रेन के बीच तीन विमानों को संचालित करेगा।

एक विमान मंगलवार यानी 22 फ़रवरी को उड़ान भर चुका है। वहीं दूसरा 2 दिन बाद यानी विमान 24 फ़रवरी को और तीसरा विमान 26 फ़रवरी को उड़ान भरेगा।

एयर इंडिया के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि यूक्रेन से भारत आने के वाले नागरिक एयर इंडिया के बुकिंग ऑफ़िस, वेबसाइट, कॉल सेंटर या फिर आधिकारिक ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं।

एयर इंडिया के पहले विमान ने मंगलवार सुबह उड़ान भरी। यह ड्रीमलाइनर बी-787 एयरक्राफ़्ट है जिसे विशेष सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस विमान में 200 से ज़्यादा सीटें होती हैं। यह विशेष विमान यूक्रेन से आज रात को ही दिल्ली एयरपोर्ट वापस लौटेगा।

दरअसल, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक आदेश जारी किया है कि रूस की सेनाएं लुहांस्क और दोनेत्स्क में शांति कायम करने का काम करेंगी। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के दो पृथकतावादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क को मान्यता दे दी है। इस आदेश के बाद से युद्ध की आशंका और तेज हो गई है। ऐसे में सुरक्षा के मददेनज़र यह क़दम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें