Advertisement

Twitter पर बवाल मचाने के बाद, अब Elon Musk निकाले गए कर्मचारियों को करेंगे वापस से बहाल

Share
Advertisement

ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने कंपनी में तबाही मचा दी है। पहले तो मस्क ने कॉस्ट कटिंग यानि कि छंटनी करके कंपनी के कई कर्मचारियों को निकाल दिया लेकिन अब मस्क कुछ कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखा जा सकता है वो भी ये कह के कि उन्हें गलती से नौकरी से निकाला गया था और कंपनी को उनके अनुभव की जरूरत है।

Advertisement

इस मामले पर जुड़े दो लोगों ने कहा कि जिन लोगों को भी कंपनी से निकाला गया और वापस बुलाया जा रहा है उनमे से कुछ लोग ऐसे भी थे जो गलती से ही नौकरी से निकाल दिए गए थे। उन लोगों का ये भी कहना था कि प्रबंधन को जब इस बात का एहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी उनके पास मेल जा चुका था।

मामले से जुड़े परिचित लोगों के मुताबिक, कंपनी में अभी फिलहाल 3,700 कर्मचारी शेष हैं। फिलहाल मस्क उन लोगों को वापस लाने के चक्कर में हैं जो कुछ नई सुविधाओं,नियमों और नए आइडिया के सात कंपनी में काम करना चाहते हैं जुड़े रहना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *