Advertisement

कोरोना को ध्यान में रखते हुए देश में चल रहे कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अगले महीने से ‘हर घर दस्‍तक’ अभियान शुरू

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से महा टीकाकरण अभियान- ‘हर घर दस्तक’ शुरू कर रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत अगले एक महीने तक सभी राज्यों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीके लगाएंगे। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राजधानी दिल्ली में विज्ञान भवन में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की थी।

मालूम हो कि इसी बैठक में महामारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए देश में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन पर भी चर्चा हुई थी।

दरअसल यह महा टीकाकरण अभियान- ‘हर घर दस्तक’ को सोमवार को शुरु किया गया था। साथ ही इस बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि देश के 48 जिले ऐसे है जहां पात्र आबादी के पचास प्रतिशत से भी कम लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *