Advertisement

डेंगू बना आफत, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, मध्य प्रदेश से आ रहे हैं मामलें

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में डेंगू कहर बनकर लोगों पर आफत बना हुआ है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, मध्य प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डेंगू के कारण से लगातार मौतें हो रही है।  मरने वालों में भी ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। मथुरा और फिरोजाबाद के अलावा कानपुर, प्रयागराज और गाजियाबाद से तो लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में मंगलवार को बुखार और डेंगू से 14 लोगों की मौत हुई है। मेरठ के चीफ मेडिकल ऑफिसर अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में 200 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं। अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में अभी 103 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों को सामान्य बुखार हैं।

Advertisement

दिल्ली में डेंगू के 87 मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘इस साल सितंबर 1 से सितंबर 19 तक डेंगू के 87 मामले सामने आए। पिछले साल यह 188 था। सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कम है। राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 नियंत्रण में है’।

बता दें मानसून के बाद डेंगू का कहर बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आपको इसके लक्षण दिखाई देते हैं तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। बुखार के दौरान संतुलित आहार लें। तरल आहार जैसे वेजिटेबल जुस और नारियल पानी का सेवन बुखार से रिकवरी में मदद कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें