Advertisement

Bel Ka Sharbat: बेल का शरबत करता है कई बीमारियों को दूर, कैंसर से भी होता है बचाव

बेल का शरबत
Share
Advertisement

बेल का शरबत शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। यह हमारी सुंदरता को भी बढ़ाने में मददगार है। नियमित रूप से बेल का शरबत पीने से कब्ज और अपच की समस्या में राहत मिलती है। यह गर्मियों में होने वाली बीमारी डायरिया से भी बचाता है। इसके अलावा बेल हार्ट से संबंधित समस्याओं और कैंसर से भी बचाव करता है।

Advertisement

बेल शरबत की सामग्री

1 मध्यम आकार का बेल
1/2 कप चीनी
3-4 कप ठंडा पानी
आइस क्‍यूब जरूरत अनुसार

कैसे बनाएं बेल का शरबत

1. सबसे पहले बेल को तोड़कर उसका सारा गूदा निकाल लें।
2. अब एक बड़े बर्तन में बेल का गूदा और पानी मिलाकर करीब एक घंटे के लिए रखें।
3. भीगने के बाद गूदे को अच्छी तरह मैशर की सहायता से अच्‍छी तरह मैश कर लें। इससे रेशे और बीज निकल जाएंगे।
4. इसके बाद जूस छानने वाली छ्लनी से बेल के जूस को छान लें।
5. अब आप इसमें आइस क्‍यूब डालें और छाने हुए जूस में चीनी डालकर मिलाएं।
6. अब बेल के शरबत को ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *