Haryana: गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे प्रदेश में कल से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, जानिए नई गाइडलाइन

Share

हरियाणा में एक महीने बाद पूरे प्रदेश में 1 फरवरी से दसवीं और बारहवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे. इसके साथ ही तमाम विश्वविद्यालय, कॉलेज, पालिटेक्निक, ITI, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर नई गाइडलाइन (CORONA GUIDELINE) जारी की गई है. शिक्षण संस्थानों में बिना वैक्सीन (CORONA VACCINE) लगवाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य है.

बिना वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगा प्रवेश

बता दे कि हरियाणा में अभी तक 15 साल से अधिक उम्र वाले 85 प्रतिशत स्कूली छात्र-छात्राओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. करीब 15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है. ऐसे में इन बच्चों को ONLINE कक्षाएं ही लेनी पड़ेगी. क्योंकि इन्हें स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हालांकि अलग-अलग स्थानों पर ऐसे बच्चों के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, जिससे वह टीकाकरण कराकर स्कूल में उपस्थिति दर्ज करा सकें.

अभिभावकों से लेनी होगी अनुमति

इसके अलावा विद्यार्थियों को स्कूल में आने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी. पहली से नौंवी तक के स्कूलों में फिलहाल आनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. कोरोना संक्रमण में इसी रफ्तार से गिरावट आती रही तो अगले सप्ताह आठवीं और नौवीं की कक्षाएं भी शुरू की जा सकती हैं. वहीं, स्कूलों के साथ ही यूनिवर्सिटी, कॉलेजों, ITI संस्थान समेत शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं शुरू करने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.

धीमी पड़ रही तीसरी लहर

बता दें, हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर धीमी पड़ने के बाद 18 जिलों में जहां संक्रमण में खासी गिरावट आई है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. पलवल में दोगुनी रफ्तार से मरीज बढ़ रहे हैं. इसके अलावा महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और नूंह में भी धीमी गति से संक्रमण बढ़ रहा है. महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा 25 से 34 आयु वर्ग के युवा आ रहे हैं, जबकि सर्वाधिक मौतें 65 से 74 आयु वर्ग में हुई हैं.