Advertisement

WhatsApp पर भेजा हुआ मैसेज दो दिन बाद तक कर सकेंगे डिलीट

WhatsApp का नया फीचर
Share
Advertisement

व्हाट्सएप (whatsApp) अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक आकर्षक फीचर और लाया। इस बार यह फीचर खुद के भेजे गए मैसेज (message) को डिलीट करने पर है। जी हां अब व्हाट्सएप पर भेजा हुआ मैसेज 2 दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सएप अपने फीचर डिलीट फॉर एवरीवन (delete for everyone) की समय सीमा मौजूदा एक घंटे आठ मिनट और सोलह सेकेंड से बढ़ाकर दो दिन और 12 घंटे करने पर काम कर रहा है। इसका फायदा होगा कि अगर आप किसी को कोई मैसेज गलती से भेज दिया है तो उसे मिटाने के लिए उपयोगकर्ताओं के पास दो दिन बाद तक का समय रहेगा।

Advertisement

जल्द ही शुरू हो जाएगा नया फीचर

WABetainfo द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बदलाव को व्हाट्सएप बीटा (beta) वर्जन 2.22.410 पर देखा गया है। ये बाद में App के स्टेबल वर्जन में आ सकता है। लेकिन फिलहाल ये फीचर उपलब्ध नहीं है। यहां तक कि बीटा टेस्ट के लिए भी ये फीचर नहीं है। मैसेज को डिलीट करने की समय सीमा में किया जाने वाला ये बदलाव पहली बार नहीं है। कंपनी पहले भी मैसेज को डिलीट करने की समय सीमा में बदलाव कर चुकी है।

सात दिन बाद तक डिलीट करने पर भी हुआ विचार

आने वाले नए फीचर के अनुसार अब भेजे हुए मैसेज को दो दिन बाद तक हटाया जा सकेगा। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में WhatsApp ने मैसेज को डिलीट करने की समय सीमा सात दिन तक बढ़ाने पर विचार किया था। लेकिन इसपर सहमति नहीं बन पाई। विशेषज्ञों का मानना था कि बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो हफ्ते भर पहले भेजे गए मैसेज को डिलीट करना चाहेंगे। माना जा रहा है ये नया बदलाव यूजर्स को काफी रास आने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *