Advertisement

Netflix और Amazon में कैसे करें Auto Renew ऑप्शन ऑफ, जानें ये आसान तरीके

Share
Advertisement

आज के इस व्यस्तता भरे जीवन में लोगों को एंटरटेनमेंट की दुनिया में विशेष तरह की सुविधा देने वाला Netflix और Amazon  फिर से एक बार चर्चा में बना हुआ है। नेटफ्लिक्स और अमेज़न अपने दर्शकों को मनचाहे पैकेज भी उपलब्ध कराता है। जिसमें आप मंथली या ईयरली किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। कई बार कुछ ग्राहकों को इन्हीं सब्सक्रिप्शन में तकनीकी जानकारी न होने के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नए CM पद के ऐलान के बाद एकनाथ शिंदे ने कही ये बड़ी बातें

आपने कई बार ये ध्यान भी दिया होगा कि प्लान लेने पर नेटफ्लिक्स हमें कार्ड की डिटेल डालने को कहता है। और वो अपने आप Auto Renew पर हो जाता है। इसका मतलब ये होता है कि आपका मौजूदा प्लान खत्म होने के बाद प्लान अपने आप चालू हो जाएगा और आपके पैसे भी कट जाएंगे। इसी समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे स्टेप्स जिससे आप Netflix और Amazon  प्राइम के ऑटो RENEW  ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं।

तो जानिए कुछ सरल स्टेप्स जिनका प्रयोग करके आपकी इस समस्या का हल आसानी से हो सकता है। 

Steps for Auto Renew off feature in Netflix

Step 1- सबसे पहले गूगल क्रोम में जाकर Netflix पोर्टल ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉग इन करे।

Step 2- ऊपर लेफ्ट साइड के कोने पर 3 लाइंस पर टैप करें।

Step 3- Menu ऑप्शन में जाकर सबसे नीचे अकाउंट पर टैप करें।

Step 4- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अपडेट बिलिंग जानकारी पर टैप करें।

Step 5-अगली स्टेप में Payment method पर क्लिक करें और फिर अपने पेमेंट मेथड के लिए जानकारी दें।

Step 6- नेटफ्लिक्स पर ऑटो-पेमेंट खत्म करने की कोई कारण भी बताएं।

Amazon Prime में Auto Renew  फीचर को कैसे ऑफ करें

Step 1- सबसे पहले मैनेज प्राइम मेंबरशिप पर जाएं। उसके बाद पेज के लेफ्त साइड दिए गए रिन्यूअल डेट को देखें। अगर आपके पास अभी भी अमेज़न प्राइम का फ्री ट्रायल पैक बचा है, तो Do Not Continue पर Press  करें।

यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस नहीं एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए CM

Step2- नोट: अगर आप अपने फ्री ट्रायल के लिए Do Not Continue को Choose करते हैं।  तो आपको फ्री ट्रायल का समय खत्म होने तक इसका फायदा मिलता रहेगा। उसके बाद आपकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी और आपके पेमेंट कार्ड से कोई चार्ज नहीं काटा जाएगा।

Step 3- अगर आपके पास वर्तमान में Amazon Prime की पेड मेंबरशिप है, तो End Membership   पर तैप करें यह आपकी मौजूदा 30-दिन की मेंमबरसिप टाईमिंग के अंत में आपकी प्राइम मेंबरशिप को आटोमैटिक रिन्यू होने से रोक देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *