क्यों छोड़ना पड़ रहा अर्चना को ‘The Kapil Sharma Show’, जानें इसके पीछे का राज..

बॉलीवुड जगत में आए दिन कुछ ऐसी चीजें होती रहती हैं जो तेजी से काफी सुर्खियों का विषय बन जाती हैं। ठीक ऐसे ही एक खबर सोनी टीवी के फेमस शो ‘द कपिल शर्मा’ से आ रही हैं। बता दें इस शो में अर्चना पूरन सिंह जो हमेशा हंसी के ठहाके लगाती हुई नजर आती हैं चाहें किसी को हंसी आ रही हो या नहीं लेकिन उन्हें देखकर लोग भी हंस ही देते हैं। ऐसे में अब हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि वो जल्द ही कपिल शर्मा का शो छोड़ सकती हैं। फिलहाल इसके पीछे का कारण खुद अर्चना सिंह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पता चलता है। बता दें ऐसी खबर मिल रही है कि अर्चना पूरन सिंह बहुत जल्द एक नया शो शेखर सुमन के साथ लेकर आने वाली हैं। जिसमें वह शेखर सुमन के साथ हंसी के ठहाके लगाती हुई नजर आएंगी।
अर्चना को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ऐसे में बात करें तो अर्चना काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव दिखाई देती हैं। हालहि में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर पोस्ट किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वह शेखर सुमन के साथ किसी शो के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है की ये शो काफी जबरदस्त होने वाला है। इसके अलावा शो को लेकर कोई ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड भी हो गए हैं। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अर्चना पूरन सिंह को लेकर केई सवाल भी खड़े हो गए है की क्या इस शो के लिए अर्चना फेमस शो ‘द कपिल शर्मा’ को छोड़ देंगी। हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई सही जानकारी सामने नहीं आई हैं।