हरिद्वार के संतो ने ‘ Lal Singh Chaddha’ को लेकर बायकॉट करने की मांग, वहीं आमिर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहीं ये बातें

बॉलीवुड के MR. Perfectionist यानि के आमिर खान की फिल्म ‘ Lal Singh Chaddha कल यानि की 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन अबतक फिल्म को लेकर #boycott ट्रेंड जोर पकड़े हुए है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है। वहीं अब हरिद्वार के साधु-संत ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है और कहा है कि देश विरोधी फिल्मों का बहिष्कार किया जाना चाहिए और ऐसी फिल्मों को ना देखने की सलाह भी लोगों को दी है।
देश विरोधी फिल्मों को देख अपना समय बर्बाद ना करें (हरिद्वार संत)
हरिद्वार के संतो का कहना है कि ऐसी देश विरोधी फिल्मों को देखकर अपना समय बर्बाद ना करें। संतो का कहना है आमिर अपनी फिल्मों से देवी- देवताओं का मज़ाक उड़ाते हैं और इसका उनको दंड भी मिलना चाहिए जिससे की वो 10 बार ऐसी हरकत करने से पहले सोचें। संत यहीं चुप नहीं रहे उन्होनें कहा कि जब आमिर अपने बयान में ये कहते हैं कि वो भारत में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते तो हमें भी उनकी फिल्मों को नहीं देखना चाहिए।
संतो ने फिल्म के खिलाफ कहीं ये बड़ी बातें
हरिद्वार के संतो ने फिल्म के खिलाफ और साथ ही आमिर खान के खिलाफ कई बड़ी बातें बोली उन्हेनो कहा कि वह जिस तरह से वो कहते हैं कि भगवान के मठ- मंदिरों में दूध- प्रसाद ना चढ़ा के किसी गरीब की सेवा करने की बात कहते हैं ठीक उसी तरह से देश विरोधी फिल्म ना देखने से अच्छा है कि किसी गरीब की मदद की जाए।
आमिर ने फाइनली तोड़ी #boycott ट्रेंड को लेकर चुप्पी
आमिर ने अपनी फिल्म Lal Singh Chaddha के लगातार #boycott ट्रेंड को लेकर अब फाइनली अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो ना देखें मैं आपके इस फैसले का सम्मान करता हूं अगर मैनें आप लोगों का दिल दुखाया है तो उसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी तो मैं इस बात की इज्जत करता हूं लेकिन मेरी इच्छा हैं ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को सिनेमा घरों में देखने जाना चाहिए। एक फिल्म खाली एक जने से नहीं बनती हैं इसमें पूरी टीम की मेहनत लगती है।