छोटी सी ड्रेस पहने करण कुंद्रा की गोद में स्पॉट हुईं तेजस्वी प्रकाश, वीडियो से नजरें हटाना होगा मुश्किल

Entertainment News: करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सबसे चहेते कपल में से एक हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। साथ ही फैंस भी हमेशा तेजस्वी-करण को साथ देखना चाहते हैं। तेजस्वी और करण टीवी के मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल में से एक हैं। दोनों की ही केमिस्ट्री फैंस को काफी पंसद आती है। हाल ही में भी तेजस्वी डांस दीवाने जूनियर शो में भी बेहद ही रोमांटिक (Karan Kundra Tejasswi Prakash) गाने ‘तू आता है सीने में करण कुंद्रा को एक प्यारे अंदाज में प्रपोज करती नजर आई थी।
करण कुंद्रा की गोद में स्पॉट हुईं तेजस्वी प्रकाश
टीवी का मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल कहीं भी रोमांटिक होने का मौका नहीं छोड़ता है। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के दिलों काफी भांति है। फैंस तेजस्वी और करण पर अपना बेशुमार प्यार लुटाते हैं। इस कपल की लव स्टोरी बिग बॉस 15 के घर में शुरू हुई थी।
इस वीडियो को देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान
पुरानी कहावत है कि जोड़िया भगवान के घर पर बनती है। लेकिन आज के दौर में यह कहावत बिल्कुल भी सटीक नहीं बैठती है। आज टीवी रिएलिटी शोज में भी जोड़ियां न सिर्फ खुद बनती है बल्कि सालों तक चलती भी हैं। ऐसी ही एक टीवी रिएलिटी शो की जोड़ी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। जी हां बिग बॉस15 में बनी (Karan Kundra Tejasswi Prakash) की जोड़ी फैंस के दिलों में अपनी छाप बनाती नजर आ रही है।
बिना कुछ पहने करण कुंद्रा की गोद में स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
बिग बॉस फेम तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Karan Kundra Tejasswi Prakash) पिछले दिनों ऐसे स्पॉट हुए हैं कि सब दंग रह गए और लोगों ने उन्हें काफी बातें भी सुननी पड़ रही है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि सब दंग रह गए करण से मिलने की एक्ससाइटमेंट में ऐक्ट्रस अपने बॉयफ्रेंड गोद में चढ़ गई लेकिन वो ये भूल गई कि वो पैपराजी के कैमरा में स्पॉट की जा रही हैं। जब तेजस्वी करण की गोद में चढ़ी हुई थी तब ऐक्ट्रस ने नीचे कुछ नहीं पहना हुआ था जिसे देख कर सब दंग रह जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों करण और तेजस्वी डिनर डेट पर भी स्पॉट किए गए थे। इस दौरान तेजस्वी की चप्पल भी खो गई थी उनके पैर गंदे न हो जाएं इसलिए करण ने उन्हें गोद में उठा लिया। इस क्यूट मोमेंट को जब पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया तो करण रिएक्शन देने लगे। कैमरे को देखते ही तेजस्वी जोर से हंसने लगी और करण को नीचे उतारने का इशारा करने लगीं। हालांकि करण ने उनकी बात नहीं मानी।
रिपोर्ट- अंजलि