Advertisement

पिता की मौत का सदमा, बच्चों को पैदा होते ही खोने का गम, किस तरह टूट गए थे फरदीन

Fardeen Khan
Share
Advertisement

सुपरस्टार एक्टर फिरोज खान (Firoz Khan) के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) एक बार फिर से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। जल्द ही सिल्वर स्क्रिन पर उनकी फिल्म विस्फोट रिलीज होने वाली है। फरदीन काफी लम्बे वक्त से रुपहले पर्दे से दूर थे लेकिन आखिरकार अभिनेता को एक दफा फिर उनके फैंस बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

Advertisement

पिता का जाने का सदमा

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में फरदीन खान (Fardeen Khan) ने बताया कि क्यों वो कई सालों से बिग स्क्रिन से दूरी बनाए हुए थे। साल 2009 में उनके पिता फिरोज खान की लंग कैंसर से मौत के बाद का वक्त उनके लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण और मुश्किलों भरा रहा, जिससे बाहर निकलने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फरदीन का कहना है कि पिता की मौत से वो कभी ओवरकम ही नहीं कर पाए।

हैल्थ का साथ नहीं देना

पिता की मौत के बाद फरदीन खुद भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने लगे। वो कुछ वक्त खुद को देना चाहते थे, ताकि वो अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों से बाहर निकल सकें। लेकिन इसके बाद पत्नी नताशा मेधवानी का आईवीएफ ट्रीटमेंट असफल रहा, जिसमें कपल ने अपने ट्विन्स को भी गंवाया।

फादरहुड पीरियड एंजॉय करना चाहते थे फरदीन

लेकिन साल 2013 में उन्होंने एक बेटी को वेलकम किया। ये वक्त था जब फरदीन (Fardeen Khan) सारा समय अपनी बेटी और पत्नी को देना चाहते थे। वो पूरी तरह अपना फादरहुड पीरियड एंजॉय करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि साल 2010 में आई फिल्म दूल्हा मिल गया के वक्त भी वो अपनी पर्सनल लाइफ में काफी सफर कर रहे थे।

परिवार के साथ बिताना चाहते थे समय

फरदीन (Fardeen Khan) ने कहा कि वो कभी भी बॉलीवुड से दूरी बनाकर नहीं रखना चाहते थे। पर्सनल लाइफ के कारण वो कुछ वक्त खुद के और परिवार के साथ बिताना चाहते थे।

जब शिफ्ट होना पड़ा लंदन

एक्टर ने बताया कि साल 2010 में कपल ने फैमिली प्लानिंग की, लेकिन उसमें भी दोनों का एक्सपीरियंस काफी खराब रहा। प्रेग्नेंसी पीरियड नताशा के लिए भी काफी चैलेनजिंग रहा, क्योंकि मुंबई में डॉक्टरों के साथ एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद उन्होंने लंदन शिफ्ट किया, जहां उनकी मुलाकात एक अच्छी डॉक्टर से हुई और ट्रीटमेंट काफी अच्छा रहा लेकिन बेबी की डिलवरी 6 महीने में ही हो गई और बच्चों की मौत हो गई।

बेटी-बेटे के जन्म के बाद हुई फैमिली कम्पलीट

मंगलवार को 48वां जन्मदिन मना रहे फरदीन (Fardeen Khan), लंदन में रहने के दौरान साल 2013 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ और उनकी फैमिली कम्पलीट हुई। साल 2017 में फरदीन और नताशा ने एक बेटे को भी जन्म दिया। इसके कुछ सालों तक फरदीन ने बॉलीवुड में कमबैक के बारे में खुद भी नहीं सोचा। पिछले कई सालों से वो लंदन और इंडिया आते-जाते रहे हैं।

फिल्म विस्फोट के साथ कर रहे हैं वापसी

अब फरदीन रितेश देशमुख, प्रिया बापट, क्रिस्टल डिसूजा के साथ फिल्म विस्फोट में नजर आने वाले हैं। पिछले महीने ही अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग पूरी की है। फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया। ये फिल्म साल 2012 में आई रॉक- पेपर एंड सिजर्स का हिन्दी रीमेक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें