गरीब की मदद करने पर ट्रोल हुए Shalin Bhanot, लोगों ने कहा- कैमरे के लिए स्टंट…

Share

शालीन भनोट (Shalin Bhanot) एक शानदार एक्टर हैं। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद वो दोबारा से लाइमलाइट में वापस आ गए हैं। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी दरियादिली की झलक देखने को मिली। दरअसल, एक्टर जब अपनी कार से जा रहे थे तभी उनको एक गरीब आदमी दिखा, जिसको देखकर वो उसकी मदद करने के लिए रुक गए और गाड़ी से उतरकर उसकी मदद की। यही नहीं एक्टर ने  बिना संकोच किए उस शख्स को गले भी लगाया।

आपको बता दें कि शालीन (Shalin Bhanot) का यह वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गया। लोग उनकी नेकी के कायल हो गए हैं। एक्टर के इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- ‘वो अच्छे इंसान हैं..’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘कितने दयालु शालीन’ वहीं  एक अन्य ने कमेंट किया, ‘शालीन भनोट इज द बेस्ट’। कमेंट से साफ पता चल रहा है कि लोगों को उनका ये अंदाज कितना पसंद आया है।

कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कैमरे के सामने मदद करने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया। एक ने लिखा, ‘कैमरे के लिए स्टंट! और क्या ये वही आदमी नहीं है जिसने कुछ दिन पहले प्रीति जिंटा का पीछा किया था?’ एक अन्य ने लिखा, ‘कैमरा ऑन हुआ और नाटक चालू इसके’ एक अन्य ने लिखा, ‘हे भगवान.. क्या आप कृपया चैरिटी का काम कर सकते हैं जब कैमरा बंद हो?’ 

ये भी पढ़ें: Citroen C3 Shine वेरिएंट 13 नए फीचर्स के साथ लॉन्च