Selfiee Box Office Collection Day 2: रिलीज के दूसरे दिन ‘Selfiee’ ने की इतनी कमाई

Selfiee Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी बीते कई हफ्तों से फैंस की बीच चर्चा में हैं। देश के कई हिस्सों में फिल्म की कास्ट प्रमोशन करती हुई नजर आई है तो वहीं सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए फिल्म के गाने सुर्खियों में हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चर्चा में होने का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ी बढ़ोत्तरी कलेक्शन में देखने को मिली है।
दूसरे दिन इतना किया कलेक्शन(Selfiee Box Office Collection Day 2)
सेल्फी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने रिलीज के पहले दिन 2.55 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे दिन लगभग 3.30-3.50 करोड़ तक की कमाई की है, जिसके बाद सेल्फी की कुल कमाई 5.85-5.95 करोड़ तक की हो गई है। हालांकि पहले दिन के मुकाबले में फिल्म की कमाई ज्यादा है।
वहीं पठान की बात करें तो कार्तिक आर्यन की शहजादा और सेल्फी की रिलीज के बावजूद फिल्म की कमाई हो रही है। जबकि पठान पहले ही भारत में 500 करोड़ से 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
ये भी पढ़ें : Akshay Kumar: अक्षय कुमार बने ‘सेल्फी किंग’, 3 मिनट में 184 सेल्फी