Advertisement

आर्यन को जेल भेजने वाले समीर वानखेड़े ने सालों पहले शाहरुख पर लगाया था जुर्माना

Share
Advertisement

मुंबई: मुंबई के क्रूज ड्रग पार्टी मामले में नारकोर्टिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल में एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी मुंबई के खार वेस्ट इलाके से की गई। इन सब घटना क्रम के बीच एक शख्स खूब चर्चा में है। उस शख्स का नाम है समीर वानखेड़े। समीर फिलहाल एनसीबी के डायरेक्टर के पद पर हैं। समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं। उन्होंने NIA, DRI समेत कस्टम अधिकारी के तौर पर भी काम किया है।

Advertisement

20 बैगों के साथ पकड़े गए थे शाहरुख

बता दें समीर जब कस्टम अधिकारी थे तब उन्होंने शाहरुख को 20 बैग के साथ पकड़ा था। दरअसल शाहरुख उस समय हॉलैंड और लंदन गए हुए थे और भारत लौटते वक्त उनके साथ करीब 20 बैग पकड़े गए थे, कस्टम अधिकारियों शाहरुख से पूछताछ की थी और 1.5 लाख के जुर्माने के साथ उन्हें छोड़ा गया था। पूछताछ करने वाली टीम कस्टम अधिकारी समीर वानखेड़े की थी।

आर्यन की कोई आपराधिक पृष्ठभुमि नही: सतीश मानशिंदे

रविवार को आर्यन के न्यायिक हिरासत का तीसरा दिन है। इससे पहले आर्यन के वकील ने जमानत की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।  याचिका के ख़ारिज होने के बाद मानशिंदे का कहना है कि पहले वे किला कोर्ट के आदेश की कॉपी देखेंगे और फिर सोमवार को तय करेंगे कि आगे क्या करना है। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट को दलील दी थी की आर्यन की कोई आपराधिक पृष्ठभुमि नही है और उनकी जड़े समाज में है इसलिए वे सबूतों के साथ कोई छेड़छाड नही करेंगे। लेकिन वहीं NCB ने ये कहकर विरोध किया कि इस मामले में जमानत पर सुनवाई सेशन कोर्ट में होनी चाहिए जिसपर मानसिंदे न कहा कि जो कोर्ट सजा दे सकती है वो बेल भी दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *