Noida: रजनीकांत खरीदेंगे फिल्म सिटी में जमीन, जाहिर की इच्छा

Noida: साउथ के मेगास्टार रजनीकांत का हिंदी सिनेमा भी बोलबाला है. एक्टर की फिल्मों का साउथ से लेकर बॉलीवुड तक शोर रहता है। वहीं इसी बीच एक बार फिर से रजनीकांत लगातार सुर्खियों में हैं। रजनीकांत अपनी जाहिर की गई इच्छा को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी बनने जा रही है।
रजनीकांत की पत्नी और बेटी ने सीईओ से की बात
रजनीकांत की पत्नी और बेटी ने सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से ऑनलाइन बात कर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। वहीं अब माना जा रहा है कि बेटी और पत्नी के बाद अब खुद रजनीकांत 4 अप्रैल को सीईओ से बात करने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म कलाकार राजपाल यादव ने भी पीपीपी मॉडल पर प्रस्ताव भेजा है। हाल में ही केसी बोकाडिया बुधवार को फिर प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और फिल्म सिटी के लिए अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट देते हुए 250 एकड़ जमीन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि 4 अप्रैल की बैठक में 250 एकड़ जमीन मिल जाती है तो वह अप्रैल महीने में ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर देंगे।
सीईओ ने बताया
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर ने बताया कि रजनीकांत और उनकी पत्नी ने उनसे बात की थी और इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने फिल्म सिटी के बारे में सारी जानकारी भी ली थी। जल्द फिल्म सिटी के बारे में और जानकारी रजनीकांत को दी जाएगी।
शूटिंग के लिए तैयार होगी फिल्म सिटी
फिल्म सिटी को चार चरणों में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में फिल्म निर्माण से जुड़ी गतिविधियों को विकसित किया जाएगा। इसके तहत फिल्म स्टूडियो, खुला एरिया, एम्यूजमेंट पार्क, विला आदि विकसित किए जाएंगे। 120 एकड़ में एम्यूजमेंट पार्क, 20-20 एकड़ में फिल्म स्टूडियो बनेंगे। पहले चरण के 80 प्रतिशत हिस्से में केवल फिल्म से जुड़े निर्माण कार्य किए जाएंगे। ताकि पहला चरण पूरा होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो सके। फिल्म सिटी के दूसरे चरण में हास्पिटॉलिटी, रिजार्ट और व्यावसायिक गतिविधियों को विकसित किया जाएगा। ताकि शूटिंग में आने वाले लोगों को सहूलियत मिले। साथ ही इनसे जुड़े व्यवसायों को बढ़ावा मिले। तीसरे और अंतिम चरण में रिटेल डेवलपमेंट होगा। इस चरण में बचे हुए सारे काम किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: South के इस Actor ने मुंबई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत सुन उड़ जएंगे आपके होश