Naagin 6: गुजराल परिवार में हुई असुर की एंट्री, क्या अब सामने आएगा प्रथा का नया रूप?

Tejasswi Prakash

Tejasswi Prakash

Share

नई दिल्ली: नागिन 6 में शेष नागिन (Tejasswi Prakash) देश को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। महामारी के प्रसार को रोकने के लिए और असुरों का खात्मा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जब देश की बात आती है तो शेष नागिन अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं हिचकिचाते। लेकिन इस बार प्रथा एक बड़ी गलती कर दी है। वो अब तक जिन असुरों से देश को बचाती आई है, उन्हीं में से एक असुर को अपने घर ले लाई है।

आपको बता दें कि नागिन 6 का वीकेंड एपिसोड काफी धमाकेदार रहा था। नागिन 6 के रविवार एपिसोड में प्रथा अब तक जिस असुर को ढूंढने के लिये (Tejasswi Prakash) दर-दर भटक रही थी, वो असुर कोई और नहीं, बल्कि उसके नागलोक वाले बाबा ही हैं यानी शेष नागिन के बाबा ही देश के 5वें दुश्मन हैं। एपिसोड में अपने बाबा को बचाने के लिए प्रथा यमुना पार करती है। प्रथा बाबा को देख बेहद खुश होती है और कि उन्हें अपने साथ गुजराल हाउस ले आती है।

जिसके बाद कहानी आगे बढ़ती है। पार्टी-शार्टी का माहौल बन जाता है, जहां हर किसी की नजर एक हीरे पर पड़ती है। सब उस हीरे को नागमणि समझ बैठते हैं। लेकिन जब लोगों को पता चलता है कि वो हीरा नहीं, बल्कि नागमणि है तो सब वापस से अपने काम पर लग जाते हैं। जिसके बाद देश को तबाह करने में लगे असुर यमुना नदी में स्कूल बस को गिराने की साजिश रचते हैं। इस बस में जहर होता है, जो मासूम बच्चों की जान ले सकता है।

क्या अपने ही बाबा की जान लेगी प्रथा

इस बात की जानकारी जैसे ही प्रथा को पता लगती है, शेष नागिन (Tejasswi Prakash) अपनी जान पर खेल कर बस और बच्चों दोनों को बचा लेती है। प्रथा ने बस और मासूम बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन यह नहीं जानती कि जिस बाबा को वह घर ले आया है, वही असली असुर है। जिसे प्रथा अपने गुरु के रूप में घर ले आई है, जिसके आने से गुजराल परिवार में तनाव का माहौल पैदा हो जाता है। नागिन 6 के आने वाले एपिसोड्स में प्रथा का एक नया रूप देखने को मिलेगा। जिसमें प्रथा को अपने बाबा की असलियत का पता चल जाएगा और वो उनका बाकी असुरों की तरह खत्मा करेगी या भावनाओं में बहकर अपना फैसला बदल लेगी।