Advertisement

Mirzapur एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन,अवॉर्ड फंक्शन के बीच आया हार्ट अटैक

Share
Advertisement

17 फरवरी को मिर्जापुर सीरीज़(Mirzapur Series) एक्टर शाहनवाज प्रधान का 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। दरअसल, मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अचानक शाहनवाज के सीने में दर्द बढ़ गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल लेकर जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

Advertisement

कुछ महीनों पहले करवाई थी बाईपास सर्जरी

रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी भी उसी अस्पताल में अपने भाई का इलाज करवा रही हैं। हार्ट अटैक आने के बाद शाहनवाज को उनके भाई के बगल वाले बेड पर स्ट्रैचर से लेकर आया गया था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर शाहनवाज के शरीर में पल्स नहीं खोज पा रहे थे। उनके हार्ट ने भी रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था।

ट्वीट कर दी श्रदांजलि

शाहनवाज के साथ मिर्जापुर सीरीज में काम कर चुके राजेश तैलंग ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘शाहनवाज भाई को आखिरी सलाम। आप क्या गजब के जहीन इंसान थे और कितने बेहतर अदाकार थे। मिर्जापुर के दौराम कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ। यकीन नहीं हो रहा।’

एक्टर यशपाल शर्मा ने शाहनवाज को दिया था अवॉर्ड

आपको बता दें कि अवॉर्ड शो में गंगाजल के एक्टर यशपाल शर्मा ने शो में शाहनवाज को अवार्ड दिया था। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए दिवंग एक्टर को श्रद्धांजलि दी। कैप्शन में उन्होंने बताया कि शाहनवाज को हार्टअटैक आने के बाद शो बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : Road Safety World Series में नमन ओझा शतकीय पारी खेलते हुए बने मैच के हीरो, ओझा के तूफानी शतक में उड़ी श्रीलंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *