Advertisement
Entertainment

Lata Mangeshkar अपने सदाबहार गानों की वजह से बनीं सुरों की कोकिला, लोगों के दिलों पर करती हैं राज

Share
Advertisement

भारत सहित पूरी दुनिया में अपने सुरों से पहचान बनाने वाली लता दीदी को कौन नहीं जानता। उन्होंने हर जनरेशन के साथ काम किया है। लता दीदी 7 दशकों से अपनी अवाज का जलवा बिखेर रहीं थी। लोग उनके गीतों के दीवाने हैं।

Advertisement

सुरों की कोकिला का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 28 सितंबर 1929 को एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी आवाज में 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा से भी ज्यादा गीत गाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया।

‘आयेगा आने वाला’ गाने से मिली पहचान’

‘आयेगा आने वाला’ गाना गाने के बाद लता दीदी ने बालीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद राजकपूर की ‘बरसात’ के गाने ‘जिया बेकरार है, हवा में उड़ता जाए’ जैसे गीत गाने के बाद लता बालीवुड में एक सफल पार्श्व गायिका के रूप में स्थापित हो गईं।

‘ऐ मेरे वतन के लोगों’

लता मंगेशकर का गाना ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को आज भी जब स्वतंत्रता दिवस या 26 जनवरी में सुनते हैं तो सामने लता मंगेशकर का चेहरा आ जाता है। इस गीत को सुनकर पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी इतने प्रभावित हुए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

‘सत्यम शिवम सुंदरम’

लता मंगेशकर ने इस गाने को काफी सादगी से गाया, ये गाना जितना सरल लगता है उतना था नहीं। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने राज कपूर की फिल्म के लिए इस गाने को कंपोज किया था।

‘ऐ दिल ए नादान’

ये गाना Razia Sultan फिल्म का हैं। 80 के दशक का ये बेस्ट क्लासिकल गाना है। हेमा मालिनी पर फिल्माया गया ये गाना काफी हिट था और आज भी फैंस इस गाने को जब भी सुनते हैं तो खुद भी गुनगुनाने लग जाते हैं।

‘लग जा गले’

फिल्म ‘वो कौन थी’ का हिट गाना ‘लग जा गले कि फिर ये हसीन रात हो ना हो’ आज भी दर्शकों के बीच पसंद किया जाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि इस हिट गाने को पहले फिल्म में लेने से ही मना कर दिया गया था। इस सुपरहिट गाने को फेमस सिंगर लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज दी थी। गाने में उनकी आवाज का ऐसा जादू था कि इसने सभी के दिलों में जगह बना ली।

‘अजीब दास्तां है ये’

अजीब दास्तां है ये, कहाँ शुरू कहां खतम गाना फिल्म दिल अपना और प्रीत पराई (Dil Apana Aur Preet Parayee) का है। फैंस के दिलों में आज भी ये गाना बसा हुआ है। इस गाने में जब लता मंगेशकर की आवाज जुड़ी तो इस गाने ने धमाल मचा दी।

‘एक प्यार का नगमा है’

इस गीत के सरल बोलों में ज़िन्दगी की गहराई बहती है जो इसे अमर बनाती है। इसमें जीवन की अहमियत और फ़लसफ़े को बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में बयां किया गया है। एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है। ये गाना लता दीदी के दिल के भी बेहद करीब है।

‘तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा’

‘तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा’ गाना फिल्म आंधी का है। जिसे लता मंगेशकर ने बखूबी गाया है। ‘तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा’ काफी हिट था और आज भी फैंस इस गाने को जब भी सुनते हैं गाने में खो जाते हैं।

‘मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम’

मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम गाना फिल्म  वारिस-(Waris) का है, जिसे लता दीदी ने बहुत ही खुबसूरती से गाया है। कई दफा ये भी हुआ कि भारत रत्न लता के गानों को सुनकर ये कहा जाता था कि उनकी आवाज बेहद पतली है। लेकिन ‘मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम’ गाने को लता से बेहतर कोई नहीं गा सकता।

‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम’

सोलह बरस की बाली उमर को सलाम गाना फिल्म ‘एक दुजे के लिए’ का है, जिसके संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हैं। लता दीदी ने इस गाने में अपनी आवाज देकर चार चांद लगा दिए हैं। फिल्मी दुनिया में लता जी जितनी सफल हैं, उसके पीछे उनकी मेहनत है।

लता मंगेशकर को भी शुरुआती दिनों में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। लेकिन समय के साथ-साथ लता दीदी लोगों के दिलों में राज करने लगी। ‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम’ गाने के बाद लता काफी ज्यादा फेमस हो गईं।

Recent Posts

Advertisement

Lok Sabha Election Third Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग खत्म, तीसरे चरण में 64 फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Election Third Phase Voting: देश भर में लोकसभा चुनावों का दौर जारी है।…

May 7, 2024

भिखमंगे पाकिस्तान का नारा लगाने वाले वहीं जाकर भूखों मरें, बहराइच में बोले CM योगी

CM Yogi: देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है…

May 7, 2024

Muskmelon Benefits: गर्मी के मौसम में खूब खाएं खजबूजा, सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे

Muskmelon Benefits: मई महीने के शुरूआत होते ही गर्मी का सितम शुरू हो चुका है.…

May 7, 2024

“तुष्टीकरण की सनक में शहजादे एक और खतरनाक चाल चल रहे, कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीड में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर…

May 7, 2024

Hamare Barah: कांस फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई उत्तराखंड की फिल्म ‘हमारे बारह’, अजेंद्र अजय हैं फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर

Hamare Barah: जनसंख्या वृद्धि पर आधारित हिन्दी फिल्म बारह का चयन फ्रांस में आयोजित होने…

May 7, 2024

Lok Sabha Election 2024: UP में शाम 5 बजे तक 55.13 फीसदी वोटिंग, संभल में सर्वाधिक 61.10 फीसदी मतदान

Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार सुबह…

May 7, 2024

This website uses cookies.