Advertisement

Jeetendra Birthday: जितेंद्र मना रहे हैं अपना 80वां जन्मदिन, फिल्मों में ऐसे मिला था पहला रोल

Jeetendra Birthday

Jeetendra Birthday

Share
Advertisement

नई दिल्ली: डांसिंग के अलग-अलग अंदाज और अपने शानदार अभिनय के कारण बॉलीवुड के ‘जंपिंग जैक’ कहे जाने वाले लीजेंड सुपरस्टार जितेंद्र (Jeetendra Birthday) का आज यानि 7 अप्रैल को जन्मदिन है। आपको बता दें कि जितेंद्र उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनके काम को लोहा बॉलीवुड इंडस्ट्री मानती है। दरअसल जितेंद्र एक जौहरी के घर पैदा हुए थे इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उनका असली नाम रवि कपूर (Ravi Kapoor) है। जिसके बाद फिल्मों में काम के चलते उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

Advertisement

मालूम हो कि जितेन्द्र को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi film industry) का लेजेंड कहा जाता है। वहीं, फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। आपको बता दें कि जितेन्द्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर (Amritsar) में हुआ था, जबकि आज जितेंद्र (Jeetendra Birthday) अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने करीब 60 से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में राज किया। इस बीच सभी एक्टर्स की अपनी-अपनी कुछ खासियत होती है उसी तरह जितेंद्र की खासियत उनके सफेद कपड़े है।

इस दौरान ऑनस्क्रीन से लेकर ऑफस्क्रीन तक सफेद कपड़े जितेन्द्र का स्टाइल स्टेटमेंट बन गए। मालूम हो कि बॉलीवुड के ‘जंपिंग जैक’ (jumping Jack) कहे जाने वाले लीजेंड जितेंद्र को कई बार फिल्मों में सफेद पैंट, सफेट शर्ट और यहां तक की सफेद जूते तक पहने हुए देखा जा चुका है। इतना ही नहीं वह आज भी कई पब्लिक फंक्शन्स में अक्सर सफेद कपड़ों में ही नजर आते हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सफेद रंग से इतना प्यार क्यों है तो जितेंद्र ने इसका जवाब भी दिया।

सफेद कपड़े बन गए थे स्टाइल स्टेटमेंट

जितेन्द्र ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट (Jitendra style statement) यानी सफेद कपड़ों को लेकर कहा था कि उस समय कोई फैशन डिजाइनर नहीं हुआ करते थे और ऐसे में एक्टर अपनी मर्जी से कुछ भी पहन लिया करते थे। इसके आगे जितेन्द्र ने बताया कि एक बार उनसे किसी ने कहा था कि वह सफेद कपड़ों (white clothes) में स्लिम और लंबे नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें हल्के रंगों में सफेद रंग (white clothes) ज्यादा पसंद आया और उन्होंने उसे पहनना शुरु कर दिया।

ऐसे मिला था फिल्मों में पहला रोल

जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र को बचपन से ही फिल्में देखने के काफी शौकीन थे। बता दें कि उनके पिता उस जमाने के मशहूर फिल्म निर्माता वी शातांराम के यहां ज्वैलरी भेजने का काम करते थे। जिसके बाद जितेन्द्र के पिता ने वी शातांराम से अपने बेटे के लिए एक बार सिफारिश की थी। लेकिन तब उनके लिए कोई रोल नहीं था, फिर बाद में उन्होंने जितेंद्र के पिता से अपने बेटे को भेजने के लिए कहा। जिसके बाद आज सुपरस्टार जितेंद्र कई बड़ी फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीत चुके हैं। जितेन्द्र की पहली बड़ी फिल्म नवरंग थी, लेकिन फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से जितेन्द्र को पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफा, नागिन, जुदाई और हातिम ताई जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें