उत्तर-दक्षिण करने पर राज्यसभा में भड़कीं Jaya Bachchan, कहा- ‘Naatu-Naatu पूरे भारत की जीत है’

राज्यसभा सांसद जया बच्चन सदन(Jaya Bachchan) में अपनी बात बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं। जया बच्चन को कई बार बहुत गुस्से में भी देखा गया हैं। मंगलवार को एक बार फिर राज्यसभा में जया बच्चन को गुस्सा आ गया। दरअसल तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर मिलने को लेकर राज्यसभा में ये मुद्दा उठा कि क्या तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ को दक्षिण भारतीय फिल्म या भारतीय फिल्म के रूप में लेबल किया जाना चाहिए? जया बच्चन ने ऐसे नेताओं को करारा जवाब दिया।
उपराष्ट्रपति ने की तारीफ
जया बच्चन ने जैसे ही राज्यसभा में बोलना शुरू किया तो एक सांसद ने बीच में टोकना शुरू कर दिया. इस बात से जया बच्चन काफी नाराज हो गईं. उन्होंने कहा- ‘अरे नीरज क्या-क्या बीच- बीच में…’ हालांकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन की तारीफ करते हुए कहा- ‘अरे मैम आपकी आवाज नहीं बुलंद आवाज है।’
‘नॉर्थ-साउथ नहीं सब भारतीय हैं’
इसके बाद जया बच्चन ने ऑस्कर में भारत की दो बड़ी जीत को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत के लोग इस देश के सबसे महत्वपूर्ण राजदूत हैं फिर चाहे वो नॉर्थ, ईस्ट, साउथ और वेस्ट कहीं से भी आते हों…वो सब भारतीय हैं।
क्षेत्रीय पॉलिटिक्स करने वालों को जया बच्चन का करारा जवाब
जया बच्चन ने क्षेत्रीय पॉलिटिक्स करने वाले नेताओं को जवाब दिया और कहा कि ‘मुझे खुशी है कि हम यहां देश के सबसे महत्वपूर्ण राजदूतों जो कि फिल्म जगत के लोग हैं उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं’ जया ने आगे कहा कि ‘मैं बड़े गर्व और गरिमा के साथ खड़ी हूं जिस फिल्म इंडस्ट्री ने कई बार देश का मान बढ़ाया है।’
जया बच्चन ने कहा कि ‘मैं एसएस राजामौली को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं… राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद सिर्फ एक पटकथा लेखक नहीं हैं, वह कहानीकार भी हैं, वो राज्यसभा के सदस्य भी हैं। ये हमारे लिए बड़े गर्व और सम्मान की बात है।
ये भी पढ़ें: Rajyasabha में भी हुई ‘RRR’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर चर्चा