
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने ग्लैमसर और बोल्ड अंदाज के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपनी लाइफ से जुडे अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इन दिनों जान्हवी तमिलनाडु के ऊटी में अपने दोस्त ओरहान अवतरमणि के साथ छुट्टियां मना रही हैं।
जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन जब भी उनकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आती है वह वायरल हो जाती है। हाल ही में जाह्नवी कपूर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऊटी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो हरे-भरे चाय के बागान में चिल करती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और ब्राउन कलर के ट्राउजर में नजर आ रही हैं।
जान्हवी कपूर ने गले में स्कार्फ बांध रखा है, और बालों को खुला छोड़ दिया है। मेकअप को लाइट रखते हुए उन्होंने एक नैचुरल लुक क्रिएट किया।

वहीं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो अपने दोस्त ओरहान के साथ जिप-लाइनिंग करते हुए दिख रही हैं। जबकि अन्य तस्वीर में वो चाय के बागानों के बीच खड़े होकर अपनी तस्वीर ले रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, चाय की पत्तियां चुनने वाला दिन।

वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2008 में आई अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल है।