Happy Birthday Malaika: प्यार शादी और तलाक, ये रही Malaika की जिंदगी से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Happy Birthday Malaika
Share

Malaika Arora Birthday: बॉलीवुड की मुन्नी यानि मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस को देखकर हर कोई ये ही कहता है कि इनपर उम्र का कोई असर नहीं होता है। 23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका अपनी अदाओं से आज भी फैंस को घायल करती हैं। मलाइका एक ऐसी सितारा हैं जिनका बढ़ती उम्र का असर उनकी पॉपुलैरिटी में कभी नहीं पड़ा। वहीं, मलाइका की बात हो और उनकी लव लाइफ की चर्चा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस ख़बर के अंदर आज जानेंगे उनसे जिदंगी के बारें में कुछ बातें…

मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही

एक्ट्रेस की फिल्मों (Malaika Arora Birthday) में आइटम सॉन्ग और उनकी फैन फॉलोइंग आज भी वैसी की वैसी ही है। वहीं, मलाइका की बात हो और उनकी लव लाइफ की चर्चा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शादी से लेकर तलाक तक मलाइका की प्रेम कहानी सबसे हटकर है।

शादी से लेकर तलाक तक मलाइका की प्रेम कहानी

कहा जाता है कि मलाइका और अरबाज (Malaika Arora Birthday) का एक दूसरे पर पहली ही नजर में दिल आ गया था। 1993 में मलाइका एक फेमस मॉडल थीं और उसी समय एक बार अरबाज को एक कॉफी एड के लिए बुलाया गया जो काफी बोल्ड था। जिस वक्त अरबाज को बुलाया गया उनको भी नहीं पता वह मलाइका के साथ काम करने वाले हैं। वह इस पहली ही मुलाकात में वह एक दूसरे को देखकर दीवाने हो गए थे।