Advertisement

फीका होगा खान परिवार का फेस्टिव सीजन, बेटे आर्यन के घर लौटने तक नहीं बनेगी कोई मिठाई

Share
Advertisement

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन 2 अक्टूबर से एनसीबी की गिरफ्तारी में हैं। आर्यन और अन्य आरोपियों को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर ड्रग पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें किला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Advertisement

फिलहाल आर्यन खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं दिख रही हैं। अन्य आरोपियों के साथ वो भी आर्थर रोड जेल में बंद है। बेटे की चिंता में मां-बाप की नींद उड़ी हुई है। एक-दूसरे को देखकर आंसू थम नहीं रहे थे।

नवरात्रि के समय से ही गौरी ने चीनी और मिठाइयों से दूरी बना ली है। अब खबर है कि आर्यन को जेल से रिहा करने तक खान परिवार हर त्योहार से दूर रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी ने अपने घर ‘मन्नत’ के स्टाफ को सख्ती से आदेश दिया है कि आर्यन के घर लौटने तक कोई मिठाई नहीं बनाई जाएगी।

मन्नत में छाया अंधेरा

दरअसल, कहा जा रहा है कि मन्नत के कर्मचारी लंच के लिए खीर बना रहे थे, जैसे ही गौरी को इस बात का पता चला तो उन्होंने स्टाफ को रोका और आर्यन के रिहा होने तक कोई मिठाई न बनाने की हिदायत दी। आर्यन खान जब से जेल में हैं, गौरी काफी परेशान हैं। उन्होंने 7 अक्टूबर को नवरात्रि के त्योहार के दौरान ही चीनी खाना छोड़ दिया था। यहां तक कि घर के अन्य सदस्य भी मिठाई नहीं खा रहे हैं। गौरी ने बेटे की रिहाई तक मिठाई छोड़ दी है। अपने लाडले बेटे आर्यन को लेकर शाहरूख और गौरी काफी समय से परेशान हैं।

मन्नत को हमेशा ईद और दिवाली के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया जाता था। लेकिन इस बार शाहरुख के घर में सन्नाटा है। अब 20 अक्टूबर को फिर से आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी। उसके बाद ही शाहरुख के घर में दिवाली के दीए जलंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *