Ajay Devgn से फैंस ने पूछा फिल्म भोला कितना कमाएगी ? अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब

Share

शाहरुख खान ने ‘पठान’ की रिलीज से पहले #AskSRK सेशन करते रहे और इनमें पूछे गए सवालों और उनके जवाबों को खूब पसंद किया गया। अब अजय देवगन(Ajay Devgn) की ‘भोला’ भी रिलीज के लिए तैयार है। इस तरह सोशल मीडिया को प्रचार के लिए इस्तेमाल करते हुए उन्होंने भी शाहरुख खान वाला तरीका अपनाया है। उन्होंने फैन्स के साथ #AskBholaa सेशन किया। जिसमें फैन्स ने उनसे फिल्म से लेकर उनकी फैमिली तक से जुड़े सवाल पूछे।

अजय देवगन ने दिया मजेदार जवाब

अजय देवगन की ‘भोला’ की कमाई को लेकर एक फैन ने उनसे सवाल पूछा ‘क्या लगता है ‘भोला’ कितना कमाएगी?’ इस पर अजय देवगन ने दिल जीतने वाला जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘पैसों का पता नहीं, उम्मीद करता हूं आपका प्यार खूब कमाए।’ ‘भोला’ को अजय देवगन ने खुद डायरेक्ट किया है। यह साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। फिल्म में तब्बू भी अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। ‘भोला’ एक्शन फिल्म है जो 30 मार्च को रिलीज होगी।

बेटे के फिल्म में आने पर ये बोले अजय

एक फैन ने अजय देवगन से उनके बेटे युग को लॉन्च करने के बारे में पूछा तो उन्होंने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। एक फैन ने अजय देवगन से पूछा कि सर युग को कब लॉन्च कर रहे हो? इस पर भोला एक्टर अजय देवगन ने जवाब दिया कि लॉन्च का पता नहीं, अभी तो वो सही टाइम पे लंच कर ले वही बड़ी बात है। इस तरह अजय देवगन के इस मजेदार जवाब को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bhola Trailer Launch: तब्बू ने एक्शन सीन करने की बात बोली- मैंने इस फिल्म में अपनी आंखें…