Advertisement

उदयपुर हत्याकांड पर बॉलीवुड स्टार्स का भी फूटा गुस्सा, ट्वीट कर जताई अपनी नाराजगी

Bollywood on Udaipur Killing
Share
Advertisement

Bollywood on Udaipur Killing: बीते मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर धानमंडी थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा हुआ कि पूरे देश को चौंका के रख दिया। एक सीधे साधे टेलर कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर जिसने भी ये वीडियो देखा दंग रह गया। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस घटना पर भड़क उठी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा व्यक्त किया है।

Advertisement

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि इस आदमी का आज उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए सिर काट दिया गया है। जिहादियों (Bollywood on Udaipur Killing) ने सिर काटने का वीडियो भी बनाया है। वे जबरदस्ती उसकी दुकान में घुस गए और सिर को तन से जुदा के नारे भी लगाए। ये सब खुदा के नाम पर किया गया। वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हत्या के बाद दोनों ने इस तरफ पोज दिए और वीडियो भी बनाई। इन वीडियोज को देखने की मेरी तो हिम्मत नहीं हो रही है।

https://twitter.com/RichaChadha/status/1541803109583839234?s=20&t=qseFjboe5AFtcUR3bmwo2A

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार (Bollywood on Udaipur Killing) अनुपम खेर ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर करते हुए केवल तीन शब्दों में इस घटना पर दुख और अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि भयभीत, उदास और नाराज। वहीं स्वरा भास्कर ने भी निंदा करते हुए एक ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि ‘घोर निंदनीय, कानून के मुताबिक अपराधियों से तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए। ये अपराध बेहद ही अन्यायपूर्ण है जैसा कि अक्सर कहा जाता है अगर आप अपने भगवान के नाम पर किसी को मारना चाहते हैं तो पहले खुद से शुरुआत करें।

ऋचा चड्ढा, विशाल डडलानी से लेकर कई एक्टर ने ट्वीट करके जताई नाराजगी

इस घटना ने सभी का दिल दहला (Bollywood on Udaipur Killing) कर रख दिया। इस घटना पर एक्टर केआरके ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पैगंबर मोहम्मद ने कभी भी किसी को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया है इसलिए किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए इस्लाम का सहारा नहीं लेना चाहिए। वहीं ऋचा चड्ढा ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बिना किसी चेतावनी के इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने प्लीज ऐसा मत कीजिए करके सभी से अपील की वीडियो को शेयर ना करें।

हत्यारों को जल्द से जल्द सजा हो

पीड़ित परिवार को (Bollywood on Udaipur Killing) लेकर भी ऋचा चड्ढा ने संवेदना व्यक्त करते हुए पोस्ट में लिखा कि उनके परिवार के बारे में सोचिए उन्हें इस दुख से उभरने में उम्र भर का समय लगेगा। इस हत्या पर कोई सफाई नहीं दी जा सकती। हत्यारों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए। वहीं विशाल डडलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ये पागलपन है हत्यारों के खिलाफ सख्त सजा की मांग होनी चाहिए। ऐसे दोषियों पर सख्त से सख्त कानून के मुताबिक मुकदमा चलाना चाहिए।

रिपोर्ट- अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *