Bigg Boss 16: Archana Gautam ने किया टास्क करने से मना, पूरे घर को मिली सजा, अर्चना पर बरसे घरवाले

बिग बॉस 16 की टीआरपी इस वक्त सांतवे आसमान पर है । बिग बॉस शो फैंस को काफी पंसद आ रहा है । बिग बॉस के लिए ये कहा जा रहा है कि ये शो जितना घर के अंदर चल रहा है उससे कहीं ज्यादा घर के बाहर चल रहा है ।
इस शो के बारे में आगे क्या आने वाला है ये जानने के लिए फैंस बेहद उत्साहित रहते है । ऐसे में आपको बता दें कि एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने का इंतजार कर रहे है ।
— Not Stanning Anyone (@11_manisfest) November 26, 2022
इस प्रोमो वीडियो में अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स पर पानी पानी डालते हुए नजर आ रहे है। लेकिन अर्चना गौतम इस टास्क को करने से मना कर देती है और गुस्सा हो जाती है। अर्चना गौतम की इस गलती की सजा बिग बॉस ने सभी को दी। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम से गुस्सा नजर आ रहे है। और इस बारे में जमकर बवाल होता देखा जाएगा
इस वीडियो को फिलहाल बिग बॉस के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने जारी नहीं किया है । ये वीडियो नॉट स्टेनिंग एनीवन नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है ।